अपने बेबी के लिए मुझे कौन से ब्रांड के बेबी केयर प्रोडक्ट चुनने चाहिए, जो उसके लिए नुकसानदायक न हों, कृपया बताएं?
- रीता बंसल, इटावा
बेबीज के लिए प्रोडक्ट को चुनने से पहले आपको सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर देना होगा कि वह प्रोडक्ट पूरी तरह से उनकी त्वचा को ध्यान में रखकर बनाया गया हो। उसमें किसी भी तरह के हानिकारक केमिकल्स न हों और डॉक्टर्स को उस ब्रांड पर पूरा भरोसा हो। इस क्रम में जॉनसंस बेबी ने पिछले 125 सालों से लाखों माओं और डॉक्टर्स का भरोसा जीता है। इसमें किसी भी तरह के हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता और ये आपके बच्चे को 100% जेंटल केयर देता है।

अपने बेबी की मालिश के लिए मुझे किस तरह के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए?
- संगीता जैन, राय बरेली
आपके बेबी की कोमल त्वचा के लिए बेहतर होगा कि उसकी मालिश किसी हल्के ऑयल से करें, क्योंकि कोई भी गाढ़ा तेल आपके बेबी की स्किन के रोम छिद्र बंद कर सकता है। साथ ही ये गाढ़ा तेल आसानी से धोया भी नहीं जा सकता। अब अगर गाढ़ा तेल बेबी की स्किन की परतों में रह जाए तो उससे उसे रैशेस होने की संभावना होती है। जॉनसंस बेबी का तेल न चिपचिपा होता है और बेबीज की त्वचा पर आसानी से फैल जाता है। ये विटामिन-ई के पोषण संग बेबी के स्वस्थ विकास में मदद करता है।

क्या बेबीज की त्वचा पर पाउडर का इस्तेमाल करना उचित है, ये कैसे उनकी मदद करता है?
- श्रद्घा वर्मा, बहराइच
बेबीज की त्वचा बड़ों की तुलना में ज्यादा सेंसेटिव होती है और इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। इसलिए पाउडर उनको हमेशा ताजगी भरा अहसास देने में मदद करता है। वहीं जॉनसन्स बेबी के पाउडर में आईएफआरए प्रमाणित खुशबू का इस्तेमाल किया गया है। इस तरह से ये बेबीज को पूरा दिन ड्राय, ताजगी भरा और आरामदायक अहसास देने में मदद करता है।

अपने बेबी की कोमल त्वचा पर मुझे कौन से साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए, जो उसे किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचाए?
- पारुल द्विवेदी, रायबरेली
बेबीज की अतिसंवेदनशील और कोमल त्वचा की सफाई के लिए सिर्फ पानी ही काफी नहीं होता। आपको उसकी त्वचा से तेल और गंदगी की अच्छे से सफाई करनी होती है। ऐसे में खास बेबी सोप का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है, ताकि उसकी त्वचा हमेशा स्वस्थ्य और एलर्जी मुक्त रह सके। ऐसे में जॉनसन्स बेबी के साबुन को खास बेबीज की त्वचा पर जीरो इरिटेशन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें विटामिन ई है, जो उनकी त्वचा को पूरा पोषण देने में मदद करता है।

मैं अपने बेबी के लिए सिर्फ जॉनसन्स बेबी के ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल क्यों करूं, इसमें ऐसा क्या है?
- श्रेया दीक्षित, लखीमपुर
जॉनसन्स बेबी में एक भी हानिकारक केमिकल नहीं है और ये आपके बेबी को शुद्ध, सेफ और 100% जेंटल केयर देता है। पिछले 125 सालों से दुनिया भर की लाखों माएं जॉनसन्स बेबी पर भरोसा करती आई हैं। इसके प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किये गए सभी पदार्थों को 12 महीने तक टेस्ट करने के बाद ही इसमें इस्तेमाल किया जाता है। वैश्विक स्तर पर इनके पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स का परीक्षण 5.5 लाख लोगों के साथ किया जाता है। इसके सारे प्रोडक्ट्स चिकित्सकीय स्तर पर पूरी तरह से प्रमाणित और सौम्य हैं। जॉनसन्स को चुनने का सबसे बड़ा कारण ये भी है कि ज्यादातर डॉक्टर्स अपने बेबीज के लिए जॉनसन्स बेबी के ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। अपने बेबीज के लिए ऐसे प्रोडक्ट्स का चुनाव करें, जिनमें कोई भी हानिकारक केमिकल ना हो और जो 100% जेंटल केयर दे।

अपने बेबी की संपूर्ण देखभाल के लिये जॉनसन्स से पूछें सवाल care@jnjindia.com और टोल फ्री नंबर 1800228111 पर कॉल कर सकते हैं।

Note - This is Brand Desk content

inextlive from News Desk