- 52 कैंडीडेट्स की किस्मत ईवीएम में बंद, 58 परसेंट वोटिंग

- वर्ष 2014 के लोकसभा इलेक्शन से कम रहा वोटिंग प्रतिशत

- छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण रहा मतदान

dehradun@inext.co.inDEHRADUN: लोकसभा इलेक्शन के फ‌र्स्ट फेज में राज्य की पांचों लोकसभा सीटों के लिए थर्सडे को छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण मतदान हुआ. पांचों सीटों पर कुल 52 कैंडीडेट्स के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक शाम 5 बजे तक राज्यभर में 57.85 परसेंट वोटिंग हुई. देर रात तक वोटिंग परसेंटेज अपडेट हो रहा था. जबकि पिछले लोकसभा इलेक्शन में राज्य का वोटिंग परसेंट 62.15 रहा था. हरिद्वार में चुनाव डयूटी के दौरान होमगार्ड के एक जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. देहरादून में कई पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब के चलते कुछ कुछ देर मतदान रूका रहा.

5 बजे बाद भी कई जगह वोटर्स की कतार

थर्सडे को राज्य की 5 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 तक राज्य के 13 जिलों में बनाए गए 11, 229 पोलिंग स्टेशंस पर वोट कास्ट हुआ. वोटिंग के लिए 67,380 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जबकि सुरक्षा बलों के 45,696 अफसर-जवान मुस्तैद रहे. छिटपुट घटनाओं के बीच राज्य में वोटिंग शांतिपूर्ण रही. हालांकि कुछ स्थानों पर ईवीएम खराब होने के कारण वोटिंग लेट शुरू हुई. सुबह 9 बजे तक स्टेट का पोलिंग परसेंटेज 13.34 रहा, वहीं 11 बजे तक 23.78 परसेंट और दोपहर एक बजे तक 41.27 वोट कास्ट हुए. दोपहर बाद 3 बजे तक पोलिंग परसेंटेज 46.59 जबकि शाम 5 बजे तक 57.85 परसेंट रिकार्ड हुआ. कुछ पोलिंग बूथ पर शाम 5 बजे बाद भी वोटर्स की कतारें रहीं, ऐसे में इलेक्शन कमीशन के अनुसार ओवरऑल वोटिंग परसेंटेज 58 के आस-पास रहा.

उत्तराखंड में सीटवार वोटिंग प्रतिशत

सबसे ज्यादा पोलिंग - 66.39 परसेंट नैनीताल ऊधमसिंह नगर में

सबसे कम वोटिंग- 48.78 परसेंट अल्मोड़ा में

लोकसभा क्षेत्र

1.टिहरी गढ़वाल- 54.38

2. गढ़वाल - 49.89

3. अल्मोड़ा- 48.78

4. नैनीताल-उद्यमसिंह नगर-66.39

5. हरिद्वार- 66.24

वोटिंग प्रतिशत में

कुल कैंडीडेट्स- 52

मेल कैंडीडेट्स--47

फीमेल कैंडीडेट्स--5

पोलिंग स्टेशन--11229

मॉडल पोलिंग स्टेशन--10

वुमेंस मैनेज्ड पोलिंग स्टेशन--49

---------------------------

पोलिंग के दौरान ईवीएम रिप्लेसमेंट

::मॉकपोल के बाद रिप्लेसमेंट ::

बैलट यूनिट--135

कंट्रोल यूनिट--163

वीवीपैट--398

:एक्चुअल रिप्लेसमेंट::

बैलट यूनिट--82

कंट्रोल यूनिट--82

वीवीपैट--330

टोटल रिप्लेसमेंट

बैलट यूनिट- 217

कंट्रोल यूनिट--245

वीवीपैट--728

---------