कानपुर। Kobe Bryant Death एनबीए के सर्वश्रेष्ठ बाॅस्केटबाॅल खिलाड़ियों में शुमार कोबे ब्राएंट रविवार को हेलिकाॅप्टर हादसे में मौत हो गई। 41 वर्षीय ब्राएंट एनबीए में लाॅस एंजेल्स लेकर्स टीम के खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने तीन साल पहले ही इस खेल से रिटायरमेंट लिया था। ब्राएंट अपने 20 साल लंबे करियर में हमेशा लाॅस एंजेल्स लेकर्स के लिए ही खेले। यही नहीं ब्राएंट पांच बार नेशनल बाॅस्केटबाॅल चैंपियन भी रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने दो एनबीए फाइनल भी जीते।

kobe bryant death: कौन था ये बाॅस्केटबाॅल खिलाड़ी,जो ऑस्कर जीत गया था

17 साल की उम्र में मारी थी इंट्री

23 अगस्त 1978 को अमेरिका के पेनिसिल्वानिया में जन्में कोबे ब्राएंट को बचपन से ही खेल का शौक था। बेहद कम उम्र में ही कोबे ने बाॅस्केटबाॅल क्षेत्र में अपना नाम कमा लिया था। साल 1996 की बात है, उस वक्त कोबे हाईस्कूल में पढ़ते और उनकी उम्र 17 साल थी। तभी इस खिलाड़ी ने एनबीए जैसी लीग में खेलकर सबको हैरान कर दिया। एक बार लाॅस एंजेल्स लेकर्स टीम में आने के बाद कोबे ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए।

kobe bryant death: कौन था ये बाॅस्केटबाॅल खिलाड़ी,जो ऑस्कर जीत गया था

पांच बार टीम को बनाया चैंपियन

कोबे ब्राएंट ने एनबीए में अपनी लाॅस एंजेल्स लेकर्स टीम को पांच बार चैंपियन बनाया। साल 2008 में वह दुनिया की सबसे मशहूर लीग के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर भी रहे। इस बीच उन्हें इंजरी के चलते कई बार टीम से अंदर-बाहर होना पड़ा, मगर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। कोबे ने साल 2006 में टोरंटो रैपटर्स के खिलाफ एक मैच में 81 अंक हासिल करने का मुकाम हासिल किया था जो कि उनके करियर की एक अहम कामयाबियों में शामिल है।

kobe bryant death: कौन था ये बाॅस्केटबाॅल खिलाड़ी,जो ऑस्कर जीत गया था

ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट

कोबे ब्राएंट ओलंपिक चैंपियन भी रहे हैं। उन्हें दो बार गोल्ड मेडल मिला। साल 2008 में बीजिंग में खेले गए ओलंपिक में कोबे ने ही अमेरिकी टीम को मेडल जितवाया था। वहीं 2012 में लंदन में आयोजित ओलंपिक में भी वह चैंपियन रहे। कोबे एनबीए इतिहास में एक टीम से दो नंबर की जर्सी पहनने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। कोबे ने पहले 8 और फिर 24 नंबर जर्सी के साथ मैच खेला था।

kobe bryant death: कौन था ये बाॅस्केटबाॅल खिलाड़ी,जो ऑस्कर जीत गया था

जीता है ऑस्कर भी

आपको जानकर हैरानी होगी कि बाॅस्केटबाॅल प्लेयर होने के बावजूद कोबे ब्राएंट ने ऑस्कर अवार्ड भी जीता है। साल 2015 में इस खेल के प्रति प्यार को दर्शाते हुए कोबे ने एक कहानी लिखी थी जिस पर एक एनीमेटेड फिल्म भी बनी। साल 2018 में 'डियर बाॅस्केटबाॅल' नाम की इस फिल्म को बेस्ट शाॅर्ट एनीमेटेड फिल्म का ऑस्कर अवार्ड मिला था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk