कानपुर (फीचर डेस्क)। कृति का कहना है कि अब लोगों में डर पैदा हो गया है और यह डर पैदा होना जरूरी था। एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे खुशी है कि इसके बारे में बात हुई। दुनिया के सामने ये बातें रखने के लिए बड़ी हिम्मत चाहिए। अब लोग बोल रहे हैं यह अच्छी बात है।

कहा लोगों में डर होना जरूरी

कृति बोलीं, 'मुझे नहीं पता कि इंडस्ट्री अब सेफ है या नहीं लेकिन इतना जरूर है कि अब लोगों में डर पैदा हो गया हैं।कृति ने यह भी कहा 'कोई भी इंडस्ट्री हो, लोगों में यह डर है कि कुछ गलत करेंगे तो नौकरी से जा सकते हैं। यह मूवमेंट बहुत जरूरी था। इस मूवमेंट के बाद आए बदलाव को लेकर कृति ने कहा कि मेल-फीमेल एक्टर्स में अब बदलाव देखने को मिल रहा हैं।

रोमांटिक फिल्मों के बाद अब बड़े पर्दे पर मां बनेंगी कृति सेनन, रिस्क लेने के लिए हैं तैयार

मेल-फीमेल एक्टर्स की फीस में है काफी गैप

साथ ही कृति ने फीमेल एक्ट्रेस की फीस को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि अभी भी फीस गैप में खास बदलाव नहीं हुआ है और महिलाओं को अपनी आवाज उठानी पड़ेगी। उनका मानना है कि मेल एक्टर्स पैसा बढ़ाए तो किसी को दिक्कत नहीं होती, जबकि कोई एक्ट्रेस अपनी फीस बढ़ाए तो तरह-तरह की बातें होती हैंं।

features@inext.co.in

फिल्म 'मिमी' के लिए प्रियंका चोपड़ा थीं पहली पसंद, फिर कृति को कैसे मिली

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk