LUCKNOW: स्टेट के बीएड कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन की लास्ट डेट मंगलवार है। उत्तर प्रदेश बीएड एंट्रेंस एग्जाम-2016 में आवेदन की डेट मंगलवार को समाप्त हो रही है। कैंडीडेट्स बीएड-2016 की वेबसाइट http://upbed.nic.in/ पर रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीएड एंट्रेंस एग्जाम के को-ऑर्डिनेटर प्रो। वाइके शर्मा ने बताया कि इस बार डेट में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार समय से प्रक्रिया को पूरा करना है। इसलिए मंगलवार को जो रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे, उन्हें आगे मौका नहीं दिया जाएगा।

दस मार्च तक जमा कर सकते हैं फीस

मंगलवार तक रजिस्ट्रेशन पूरा करने वाले कैंडीडेट्स 10 मार्च तक फीस जमा कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें 12 मार्च आवेदन फॉर्म पूर्ण करने मौका मिलेगा। बीएड के को-ऑर्डिनेटर प्रो। वाइके शर्मा ने बताया कि अब तक बीएड में 2 लाख 84 हजार 261 कैंडीडेट्स रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। वहीं 1 लाख 89 हजार कैंडीडेट्स अपना फॉर्म पूरा कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस बार तीन लाख से अधिक कैंडीडेट्स के रजिस्ट्रेशन होने की उम्मीद है। अभी तक दो-ढाई लाख कैंडीडेट्स आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले काफी बेहतर है।

फॉर्म न खुले तो बैंक से करें संपर्क

प्रो। शर्मा ने बताया कि कई कैंडीडेट्स की शिकायत आ रही है कि फीस जमा करने के बाद उनका फॉर्म नहीं खुल रहे हैं। ऐसे कैंडीडेट्स ने जिस बैंक से फीस जमा की है, वहां संपर्क करें, क्योंकि काफी संख्या में स्टूडेंट्स के ट्रांजेक्शन पूरे नहीं हुए हैं। ऐसे में जब तक ट्रांजेक्शन पूरा नहीं होता, तब तक हम कैंडीडेट्स के फॉर्म नहीं खोल सकते। इसलिए जिन कैंडीडेट्स के सामने ऐसी प्रॉब्लम आ रही है, वह बैंक जाकर जल्द से जल्द अपना ट्रांजेक्शन पूरा कराकर फॉर्म भरें।