सितारों ने कुछ इस तरह दी बधाई  

'बिग बी अमिताभ बच्चन ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि आपकी आवाज वह धागा है, जो इंसानी रूह को परमात्मा से जोड़ देता है. जन्मदिन मुबारक हो. आपके लिए प्रेम और सम्मान. मेरी कामना है कि आप और बहुत सालों तक जिएं.'

'उनकी बहन आशा भोंसले ने इस मौके पर अपने बचपन की कई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें पोस्ट कीं. इन तस्वीरों में दोनों बहनें हल्के-फुल्के पलों को आपस में साझा करती दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, लता दीदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं.'

'ड्रीमगर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि लताजी अपने जन्मदिन के अवसर पर कृपया मेरा प्रणाम और शुभकामनाएं स्वीकार करें.'

'वहीं लता मंगेश्कर को अपनी आदर्श मानने वाली पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल ने कहा कि वह आज भी इस वरिष्ठ गायिका के गीतों से प्रेरणा लेती हैं. श्रेया ने पोस्ट किया कि भारत की सुर साम्राज्ञी को उनके 85वें जन्मदिन के अवसर पर मेरी हार्दिक बधाई. आपके गीत रोज मेरे जीवन को प्रेरणा देते हैं. मैं हमेशा आपकी आभारी हूं.'

संगीतकार सलीम मर्चेंट, गायक शान, फिल्मकार मधुर भंडारकर, बंगाली अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी, गायक कैलाश खेर ने भी ट्विटर के जरिये इस महान गायिका को मुबारकबाद दी.

एक हजार से ज्यादा फिल्मों के लिए कर चुकी हैं गाने रिकॉर्ड
लता मंगेशकर बॉलीवुड की एक हजार से भी ज्यादा फिल्मों के लिए गाने रिकॉर्ड कर चुकी हैं. इन्होंने 36 से ज्यादा क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं एवं विदेशी भाषाओं के लिए भी अपनी आवाज दे चुकी हैं. हालांकि उनका अधिकतम काम हिन्दी में ही रहा है.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk