गर्मियों में एक कूल शॉवर से ज्यादा रिफ्रेशिंग और कुछ नहीं लगता. पर ऐसे शॉवर से नहाने में क्या मजा कि जब सिर पर पानी गिरे तो पीठ रह जाए, स्पीड बढ़ाओ तो बॉडी पर जोरदार प्रेशर पड़े और स्पीड धीमी करने पर पानी आना ही बंद हो जाए. बेहतर होगा कि बाथरूम में ऐसे शॉवर सिस्टम्स इंस्टॉल करवाए जाएं जिनसे सिर्फ पानी ही ना आए बल्कि वे हमें पूरी तरह रिलैक्स भी कर पाएं.
 
Type of showers

  • Power showers- अगर आपके घर में पानी बहुत ज्यादा प्रेशर से नहीं आता है तो पॉवर शॉवर्स से आपको एक अच्छा बेदिंग एक्सपीरियंस मिल सकता है. इसमें एक पम्प कनेक्टेड होता है जो पानी के लो प्रेशर को हाई प्रेशर में बदल देता है.
  • Eco showers- ये वॉटर एफीशिएंट शॉवर्स होते हैं. इनकी खासियत ये है कि नहाते वक्त आपको वॉटर फ्लो तो बहुत तेज फील होगा पर एक्चुअली में वॉटर सप्लाई काफी कम होती है.
  • Multi-jet shower system-सोर्ज  डिजाइनर बाथरूम, मुंबई के ओनर मो. शाहिद कहते हैं, ‘शॉवर की हाइट इंपॉर्टेंट फैक्टर होती है. अगर फैमिली में डिफरेंट हाइट के मेंबर्स हों तो अड्जस्टेबल हेड्स वाले शॉवर हेड्स लगवाने चाहिए.’ जानते हैं उनसे डीटेल इनफॉर्मेशन.

    who will stop the rain now?


Height of the shower valve

आइडियली शॉवर वॉल्व एक नॉर्मल अडल्ट की वेस्ट जितनी हाइट पर होना चाहिए, यानी फ्लोर से लगभग 36 इंच ऊपर.

Position of body jets
Lowest body jet
- इसकी ऊंचाई घुटने या थाइज की हाइट तक होनी चाहिए.
Highest body jet- इसकी ऊंचाई शोल्डर या बैक की हाइट तक होनी चाहिए.
Shower head- किसी भी पर्सन के सिर से करीब सात इंच ऊपर तो होना ही चाहिए. अच्छा होगा कि फैमिली के टॉलेस्ट मेंबर को इसके लिए चुना जाए. पर आपको बाकी मेंबर्स का भी खयाल रखना होगा. इसलिए ऐसे शॉवर हेड्स लगवाएं जो आसानी से एड्जस्ट हो सकें .

Number of jets
अगर आप अपने बाथरूम में बहुत ज्यादा चेंजेस नहीं करवाना चाहते हैं तो एक शॉवर हेड के साथ दो शॉवर जेट्स का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं. ये ज्यादा एक्पेंसिव भी नहीं होंगे और इनका इंस्टॉलेशन भी ईजी होता है.
बेटर और मसाज लाइक एक्सपीरियंस के लिए आप चार जेट स्प्रेज भी इंस्टॉल करवा सकते हैं.

Keep in mind
मल्टी-जेट लगवाने से पहले अपने बाथरूम का साइज जरूर कंसीडर करें क्योंकि ये बड़े बाथरूम्स के लिए ही आइडियल होते हैं.
ये भी चेक करें कि आप इन जेट्स को स्पा के पर्पज से यूज करना चाहते हैं या फिर नॉर्मली. क्योंकि ये महंगे भी होते हैं इसलिए पहले से एक बजट भी फिक्स करें और अपनी नीड्स के अकॉर्डिंग ही शॉवर सिस्टम सेलेक्ट करें.

Thermostatic showers
थर्मोस्टेटिक शॉवर्स में डायवर्टर लगा होता है. जो आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. इसकी वजह से आप एक टच से वॉटर फ्लो और उसके टेम्प्रेचर को आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं. ये सुविधा आपकी बॉडी को बाहरी मौसम की लिहाज से एडजस्ट करती है.

  • स्पेशल फीचर्स- शॉवर्स में हॉट व कोल्ड वॉटर सप्लाई के लिए कोई अलग से अरेंजमेंट नहीं करना पड़ता है. इसके यूनिट में एलिमेंट पहले से ही अटैच्ड होता है जो हॉट और कोल्ड वॉटर फंक्शन को एक्टिवेट करते ही अपने मुताबिक सप्लाई करता है. कंट्रोल पैनल ही टैम्परेचर को आसानी से रेग्यूलेट करने में हेल्प करता है.
  • इंस्टॉलेशन: पॉवर यूनिट एक ड्राई और एयरिंग कबर्ड में लगता है.
  • कम्फर्ट लेवल- टच सिस्टम के साथ थर्मोस्टैटिक शॉवर्स में वॉयरलेस मॉडल्स भी आते हैं. जिससे आप शॉवर को रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं.

    Ceiling shower head

Ceiling shower heads
Special features- शॉवर्स अब सिर्फ वॉल तक ही लिमिटेड नहीं हैं. इन दिनों ऐसे शॉवर्स भी अवेलेबल हैं जिन्हें आप सीधे सीलिंग में फिक्स करवा सकते हैं. इनमें वॉटर फ्लो भी अलग-अलग तरीके से होता है. जैसे किसी में मल्टी होल्स से रेन शॉवर फ्लो होता है तो किसी में वॉटरफॉल जैसा फ्लो होता है. वहीं कुछ ऐसे भी शॉवर हेड्स हैं जिनमें मल्टी होल्स और वॉटर फॉल दोनों की ही फेसिलिटी होती है.
Special features-ये शॉवर्स उन बाथरूम्स के लिए परफेक्ट हैं जो कि काफी बड़े और स्पेशियस होते हैं.
Installation- ये 6 इंच से लेकर 12 इंच तक के साइजेज में अवेलेबल हैं.

Price check

  • Multi-jet showers: 1,00,000-1,50,000
  • Ceiling showers: 46,000-2,00,000
  • Other designer showers:10,000-2,80,000