एडी माध्यमिक ने शासन को प्रकोष्ठ के गठन के लिए भेजा प्रस्ताव

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: माध्यमिक शिक्षा विभाग में शीघ्र ही विधि प्रकोष्ठ का गठन होने जा रहा है। इसके लिए डिपार्टमेंट की ओर से कवायद शुरू हो गई है। एडी माध्यमिक महेन्द्र देव सिंह की ओर से इस संबंध में शासन को प्रस्ताव बनाकर विधि प्रकोष्ठ की जरूरतों और उसके लिए जरूरी कार्य के बारे में जानकारी दी गई है। शासन से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के साथ ही विधि प्रकोष्ठ के गठन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभाग में लगातार बढ़ते मुकदमों को देखते हुए विधि प्रकोष्ठ के गठन की कवायद की जा रही है। जिससे विभाग के दूसरे कार्य प्रभावित न हो सके।

सीएम के सामने प्रजेंटेशन में दिखी थी समस्या

माध्यमिक शिक्षा विभाग में लगातार बढ़ रहे मुकदमों के बोझ को लेकर कई बार शासन पर इसके लिए व्यवस्था करने की बात कही गई थी। जून में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ सिंह ने मीटिंग की थी। इस दौरान भी ये मुद्दा सामने आया था। जिसके बाद सीएम की अनुमति से विधि प्रकोष्ठ के गठन के लिए शासन से प्रस्ताव मांगा गया था। उसके बाद से ही प्रस्ताव बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। प्रस्ताव बनने के बाद उसे शासन को भेज दिया गया है। उम्मीद है कि जनवरी में इसके गठन को लेकर मंजूरी मिल जाएगी। इसके अन्तर्गत यूपी बोर्ड के साथ ही संस्कृत बोर्ड और मदरसा बोर्ड के मुकदमें भी प्रकोष्ठ में शामिल किए जायेंगे।