क्लॉस की खिड़की से मारा झपट्टा
डेलीमेल में छपी खबर के मुताबिक, कर्नाटक के एक प्राइवेट स्कूल में गुरुवार दोपहर टीचर बच्चों को पढ़ा रही थी। तभी अचानक खिड़की के पास बैठे बच्चे के रोने की आवाज आने लगी, जब वहां जाकर देखा तो सभी चौंक गए। दरअसल वहां एक तेंदुआ मौजूद था, जो स्कूल में घुसकर क्लॉसरूम की खिड़की तक पहुंच गया था। स्कूल में तेंदुआ घुसने की खबर चारों तरफ फैल गई और देखते ही देखते स्कूल खाली करा दिया गया। हालांकि तेंदुए द्वारा झपट्टा मारे जाने से 3 बच्चे घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीक के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे स्कूल
स्कूल पर तेंदुए के हमला करने के बाद स्कूल प्रशासन ने छुट्टी का एलान कर दिया है। वहीं बच्चे और स्कूल स्टॉफ इस हमले से काफी डरा हुआ है। हालांकि वन विभाग के कर्मचारी मौके पर सूचना देने पर मौके पर पहुंच गए थे। लेकिन तेंदुआ अभी पकड़ा कि नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk