डोमनिका को हराया

ली ना ने डोमनिका को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन विमेंस सिंग्लस का खिताब जीता है. ली ना ने फाइनल मुकाबले में डोमनिका को 7-6 (3), 6-0 से हरा दिया. शनिवार के दिन खिताब जीतने के साथ ही ली ना ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली सबसे अधिक उम्र की महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं. वह अगले महीने 32 साल की हो जाएंगी.

पहली चीनी महिला खिलाड़ी

ली ना 2011 में भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची थीं लेकिन किम क्लिजस्टर के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पिछले साल भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में उन्हें विक्टोरिया अजारेंका के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था. ली ना ने 2011 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था और किसी ग्रेंड स्लैम को जीतने वाली वो चीन की पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं. वहीं उन्हें 20वीं रैंक की सिबुलकोवा को हराने में कोई भी परेशानी नहीं हुई और उन्होंने बड़ी आसानी से चैंमपियनशिप जीत ली.     

Hindi news from Sports news desk, inextlive

inextlive from News Desk