हम सब अपने फेस की तो बहुत केयर करते हैं पर फेस के इम्पॉर्टेंट पॉर्ट लिप्स को भूल जाते है. ज़रा सोचिए आपके स्मूद और ग्लोइंग चेहरे पर सूखे और फटे होंठ कैसे लगेंगे. थोड़ी केयर आपके लिप्स को सॉफ्ट और रोज़ी बना सकती है.

 

लिप्स की स्किन बहुत डेलिकेट होती है. इसीलिए लिप्स की केयर के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है.

Lip careLip care tips

जिस तरह फेस की डेड स्किन हटाने के लिए स्क्रबिंग करनी पड़ती है ठीक उसी तरह लिप्स की डेड स्किन हटाने के लिए स्क्रबिंग ज़रूरी होती है. पर ध्यान रहे लिप स्कर्ब करने के लिए फेस स्क्रब का यूज़ ना करके लिप स्क्रब का ही यूज़ करें.

अगर आप के पास स्क्रब नहीं है तो टेंशन की बात नहीं है. थोड़ा सा लिप बाम लिप्स पर लगाए उसके बाद किसी पुराने टूथ ब्रश से  पानी में डुबाकर उस पर चुटकी भर चीनी डाल दीजिए अब इस ब्रश से धीरे धीरे अपने लिप्स को स्क्रब कीजिए. स्क्रब करने के बाद फिर से लिप बाम लगा लीजिए.

अगर आप धूप में ज़यादा रहते हैं तो ऐसा लिप बाम लगाइए जिसमें SPF हो.

अपने लिप्स को सॉफ्ट और मॉस्चराइज़ करने के लिए लिप्स पर शहद लगाए. शहद को कुछ मिनट लगा के छोड़ दीजिए और फिर धो लीजिए. शहद नैचुरल मॉस्चराइज़र होता है.

नींबू स्किन कलर को लाइट करता है इसीलिए अगर आपके लिप्स डार्क हो रहे हैं तो नींबू के छिलको से लिप्स को स्क्रब कीजिए.

जब मौसम बदलता है तो आपको अपने लिप्स का ध्यान रखना चाहिए. बदलते मौमस में लिप्स बहुत फटते हैं. ऐसे समय में लिप्स को बार बार किसी अच्छे लिप बाम से मॉस्चराइज़ करते रहना चाहिए और रात को सोते वक्त नेवल में सरसो का तेल लगाना चाहिए.

कितना कुछ भी लगा लीजिए जब तक अच्छा खाएंगे नही सब बेकार है. रोज़ी और स्मूद लिप्स के लिए खूब हरी सब्जियां और फल  खाइये.