देश का नॉर्थ ईस्ट स्टेट असम बुधवार सुबह बम धमाके से कांप उठा. इस ब्लास्ट में एक व्‍यक्ति की मौत हुई है और तीन अन्‍य घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.


मोटरसाइकिल में रखा हुआ था बममिली जानकारी के मुताबिक धमाका बुधवार सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर असम के गोलपाड़ा के कृष्णई थाने के सामने हुआ. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के कृष्णई पुलिस थाने में एक चाय की दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में बम लगा रखा था, जिसके फटने से तीन लोग घायल हो गए. इनमें से एक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई बम हालांकि बहुत पावरफुल नहीं था लेकिन फिर भी आस-पास खड़ी गाड़ियों की धज्जियां उड़ गईं. बम विस्फोट में मारे गए व्यक्ति की पहचान मुजीबुर्रहमान के रूप में हुई है. पूरे राज्य में हाईअलर्ट कर दिया गया है.राज्य की सीमाएं सील की गईं
जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक उग्रवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. राज्य की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं और ऐसी उम्मीद जाहिर की जा रही है कि धमाके को अंजाम देने वाले उग्रवादी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. ग्वालपाड़ा के एसपी नितुल गोगोई ने कहा, आतंकवादी पुलिस तथा सुरक्षा बलों को निशाना बनाना चाहते थे. हम पिछले कई दिनों से जिले में और इसके आसपास आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा, उल्फा का वार्ता विरोधी धड़ा इंडिपेंडेंस डे से पहले शांति भंग करना चाहता है और आज (बुधवार) का ब्लास्ट ऐसा ही एक प्रयास है. उन्होंने बताया कि विस्फोट में घायल होने वाले तीन लोग खतरे के बाहर हैं.

Posted By: Shweta Mishra