यह तो सच हैं बॉलीवुड की दुनिया में एक्‍टर एक्‍ट्रेस की गिनती उनके अभिनय और पॉपुलेरिटी से की होती है। अगर वे पॉपुलर हो जाते हैं तो फिर उनकी पढाई की तरफ कोई नहीं ध्‍यान नहीं देता हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि यहां पर पढे लिखे स्‍टार्स नहीं हैं। बॉलीवुड में ऐसे में कई बड़े फेमस स्‍टार्स हैं जो ज्‍यादा पढ़े-लिखे एक्‍टर्स में गिने जाते हैं। ऐसे में आइए जानें सबसे ज्‍यादा पढ़े-लिखे लोगों में गिने जाने वाले इन 10 स्‍टार्स के बारे में...


कादर खान: अपने अभिनय के बल पर हर एक भूमिका में फिट बैठने वाले अभिनेता कादर खान एक शिक्षक भी हैं। वह सिनेमा में आने से पहले से 1970 से 1075 के बीच में मुंबई के सिविल एक इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर रहें हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है। उन्होंने मुंबई के हंसराज कॉलेज से स्नातक किया है। इसके अलावा जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज से मास कम्युनिकेशन भी किया है। परिणीति चोपड़ा: अभिनेत्री परिणीति की शुरूआती पढ़ाई कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से हुई थी। इसके बाद वह भी लंदन चली गईं। यहां पर उन्होंने मैंनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकनॉमिक्स में ऑनर्स की पढाई की।कृति सेनन:


फिल्म हीरोपंती से करियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री कृति सेनन की आगामी फिल्म दिलवाले रिलीज होने वाली हैं। कृति को हीरोपंती के लिए फिल्म फेयर अवार्ड मिला है। उन्होंने जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफारमेशन टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रानिक एंड कम्यूनिकेशन में स्नातक किया है।जॉन अब्राहम:

अभिनेता जॉन अब्राहम ने बांबे स्कॉटिक स्कूल से पढाई की है। इसके बाद उन्होंने वहीं के जय हिंद कॉलेज इकोनॉमिक्स में स्नातक किया है। सिर्फ़ यही नहीं, उनके पास MBA की डिग्री भी हासिल की है। बॉलीवुड में आने से पहले वो एक एडवरटाइज़िंग एजेंसी में मीडिया प्लानर थे। इतना ही हनीं वहीं कॉलेज में फुटबॉल टीम के कैप्टन भी रहे हैं।प्रीति जिंटा: खूबसूरत अदाकारा प्रीति जिंटा ने कॉलेज की पढ़ाई शिमला के मशहूर सेंट बीड्ज कॉलेज से की है। उन्होंने इंगिल्श में बीए ऑनर्स भी किया है। इतना ही नहीं प्रीति जिंटा के पास क्रिमिनल साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री हासिल की है।

inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Shweta Mishra