टीनएजर्स से लेकर बड़ो तक आजकल हरकोई इंटरनेट का इस्‍तेमाल करता है। हर किसी की आईडी सोशल साइट्स पर बनी हुई हैं। ऐसे में ऑनलाइन सुरक्षा की खासा जरूरत है। आइए आज हम आपको कुछ तरीके बताते हैं जिनको अपनाकर आप अपनी आईडेंटटी साइबर क्रिमिनल्‍स से बचा कर रख पाएंगे।

अनजान लोगों को हटाएं
सोशल साइट्स पर अपनी फ्रेंड लिस्ट में सिर्फ उन लोगों से ही कनेक्ट हो जिनको आप जानते हों। बेमतलब के लिए लोगों को एड कर के अपनी फ्रेंड लिस्अ लंबी ना करें।
ऑनलाइन पासवर्ड प्रोटेक्ट करें
आप अपना पासवर्ड तो स्ट्रांग बनाएं ही साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें की एक ही पासवर्ड हर जगह ना यूज करें। अपने हर ऑनलाइन अकाउंट के लिए एक अलग ही पासवर्ड रखें जो अच्छा खासा स्ट्रांग हो।
सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग
सोशल मीडिया पर एक ऑप्शन होता है ' Friends only', इस ऑप्शन का ही यूज करें। यही नहीं आप अपनी सिक्योरिटी सेटिंग को भी रीसेट करें जब सोशल मीडिया अपनी प्राइवेसी सेटिंग में किसी तरह का बदलाव लाती है।

नेटवर्क है स्ट्रांग
अपने वाईफाई का पासवर्ड पूरी तरह से प्रोटेक्ट रखें। ऐसा करने से कोई भी हैकर आपका वाईफाई यूज नहीं कर पाएगा और उसके इस्तेमाल से किसी भी तरह का गैरकानूनी काम नहीं कर पाएंगे।
बैंक स्टेटमेंट पर रखे नजर
जब भी आप ऑनलाइन खरीददारी करें अपने बैंक स्टेटमेंट और क्रेडिट स्कोर को तुरंत चेक करे। ऐसा करने से आपको किसी भी तरह की गड़बड़ी की जानकारी तुरंत मिल जाएगी।

सिक्योरिटी सॉफट्वेयर हो स्ट्रांग
अपने मोबाइल और कंप्यूटर पर हमेशा अप टू डेट और स्ट्रांग सॉफट्वेयर रखें। इससे आपकी डिवाइस प्रोटेक्टेड रहेंगे।
https:// पर रखें नजर
अगर http के बजाय यूआरएल https से शुरू हो रहा है तो इसका मतलब है कि वो साइट और ज्यादा सिक्योर है। इस बात का ध्यान रखे कि जिस साइट पर आप अपनी अहम जानकारियां शेयर कर रहें हैं वो https से शुरू होती हो।
टू स्टेप ऑथेन्टिकेशन
हमेशा इसका ही यूज करें। ये सिक्योरिटी स्टेप आपके मोबाइल पर एक पिन भेजता है जिसको एंटर कर के ही आप आईडी खोल सकते हैं। ये थोड़ा खाीझ देने वाला स्टेप जरूर है लेकिन इससे आप ज्यादा सिक्योर रहते हैं।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma