भारत के सविंधान के रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन के 65 वर्षों में देशहित में कई अच्‍छे काम किए। दलित परिवार से आने के बावजूद बीआर अंबेडकर ने उच्‍च शिक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किए। शायद इसी का नतीजा है कि उन्‍हें भारतीय विधिवेत्ता अर्थशास्त्री और महान राजनीतिज्ञ माना जाता है। तो आइए आज उनके निर्वाण दिवस पर जानें बाबा साहेब से जुड़ी कुछ बातें.....


निचले वर्ग में पैदा हुए और बना दिया कानूनभीमराव अंबेडकर का जन्म महार जाति में हुआ था जिसे लोग अछूत और बेहद निचला वर्ग मानते थे। बचपन में भीमराव अंबेडकर (Dr.B R Ambedkar) के परिवार के साथ सामाजिक और आर्थिक रूप से गहरा भेदभाव किया जाता था। भीमराव अंबेडकर के बचपन का नाम रामजी सकपाल था। अंबेडकर के पूर्वज लंबे समय तक ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में कार्य करते थे और उनके पिता ब्रिटिश भारतीय सेना की मऊ छावनी में सेवा में थे। भीमराव के पिता हमेशा ही अपने बच्चों की शिक्षा पर जोर देते थे। तो आइए आज अंबेडकर से जुड़ी एक क्विज खेलें....

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari