कहते है ना कि इस दुनिया का अगर सबसे मुश्‍किल काम कुछ है तो वो है किसी को हंसाना। बॉलीवुड एक्‍टर जॉनी वाकर का नाम उन लोगों में शुमार हैं जिन्‍होंने इस मुश्‍किल काम को बड़ी आसानी से कर के दिखाया। उन्‍होंने अपने मजाकियां अंदाज से ना केवल सबको गुदगुदाया बल्‍कि करोड़ों दिलों में एक अहम जगह भी बनाई। 29 जुलाई 2003 में दुनिया को अलविदा कह चुके जॉनी का असली नाम बहरुद्दीन जमालुद्दीन काजी था। कहा जाता है कि उन्हें ‘जॉनी वाकर’ नाम देने वाले गुरु दत्त साहब थे। उन्होंने वाकर को यह नाम एक लोकप्रिय व्हिस्की ब्रांड के नाम पर दिया था। आइए आज हम आपको इस शानदार एक्‍टर की 10 फिल्‍मों के बारे में बताते है जो आपको जरूर देखनी चाहिए।



छूमंतर (1956)
इस फिल्म में वाकर को हीरो बनने का मौका मिला था। फिल्म में उनके किरदार का नाम बज्जू था। बतौर हीरो उन्होंने काफी शानदार अभिनय किया था जिसके लिए उनको काफी सरहाना भी मिली थी।

Mr & Mrs 55 (1955)
1955 में आई इस फिल्म में वाकर ने जॉनी नाम का किरदार निभाया था। इस किरदार के जरीए उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग दिखाई थी।

मधुमती (1958)
इस फिल्म में चरनदास नाम का रोल बहुत ही बेहतरीन ढ़ंग से निभाने के लिए जॉनी वाकर को फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था। यह अवॉर्ड उनको बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए मिला था। फिल्म में अपने किरदार के जरीए उन्होंने लोगों को खूब हंसाया था।

आर पार (1954)
जॉनी वाकर की इस फिल्म को देखकर आप जरूर उनकी एक्टिंग के कायल हो जाएंगे। इस फिल्म में उन्होंने कॉमेडी और स्मार्टनेस का एक बहुत ही बेजोड़ संयोग दिखाया था।

आनंद (1970)
इस फिल्म में वाकर का रोल बहुत ज्यादा नहीं था लेकिन जितनी भी देर वो स्क्रिन पर आए थे उन्होंने बेमिसाल एक्टिंग की थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma