हर इंसान अपनी जिंदगी में कभी न कभी झूठ जरूर बोलता है। कुछ लोग इसे आदत में शुमार कर लेते हैं तो वहीं कुछ किसी अच्‍छे काम के लिए झूठ का सहारा लेते हैं। यूनिवर्सिटी एम्‍हर्सट मैसेचेस्‍ट ने 2002 में एक रिपोर्ट जारी की थी। इसके मुताबिक 10 मिनट के कनवर्जेशन के दौरान करीब 60 परसेंट लोग झूठ बोलते हैं। इस दौरान इन लोगों की 2 या 3 बातें तो झूठी ही निकलती हैं। वैसे कोई व्‍यक्‍ित कितना झूठ बोल रहा है इसका अंदाजा तो नहीं लगाया जा सकता़। लेकिन कुछ साइन हैं जो बताते हैं कि सामने वाला बोल रहा है झूठ....


(1) सिर को घुमा लेते हैं :- यदि आप किसी से कोई क्वेश्चन पूछते हैं और उसके आंसर देने के दौरान सिर इधर-उधर घूमने लगे। तो समझ जाइए सामने वाला झूठ बोल रहा है। (2) सांस हो जाती है भारी :- अगर कोई आपसे झूठ बोल रहा है। तो उसकी सांसे भारी हो जाएंगी। साथ ही बातचीत के दौरान उसके कंधे ऊपर उठ जाएंगे। वहीं आवाज भी हल्की होने लगती है। (6) मुंह पर रखते हैं हाथ :- रिसर्च में यह भी बताया गया है कि, जो व्यक्ित झूठ बोलता है इस दौरान वह अपने मुंह या होठों पर एकबार हाथ जरूर रखता है।
(7) पैरों की अदला-बदली :- जी हां इंसान झूठ तभी बोलता है जब वह कुछ छुपा रहा होता है। ऐसे में जब उससे कोई सवाल पूछा जाता है तो वह झूठ बोलकर उस सिचुएशन से बचने की कोशिश करता है। इस दौरान वह काफी नर्वस रहता है। जिसके चलते वह अपने पैरों की पोजीशन लगातार चेंज करता रहता है।(10) घूरकर देखना :- नॉर्मल कनवर्जेशन के दौरान व्यक्ित आपसे बातचीत के दौरान अपनी पलकों को झपकाता रहता है। लेकिन झूठ बोलने वाला व्यक्ित आपको घूरकर देखता रहता है।Courtesy : businessinsider


inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari