गरीबी शब्‍द सुनकर ही एक अजीब सी झलक आंखों के सामने आ जाती है। आज यह दुनिया की सबसे बड़ी समस्‍या है। इस ग्‍लोबल प्रॉब्‍लम को खत्‍म करने के लिए बड़े स्‍तर पर कई बारे मिशन शुरू हुए लेकिन फिलहाल अभी तक इससे बाहर नहीं निकला जा सका है। ऐसे में इस गरीबी से बाहर निकलने के लिए सबसे पहले इसके स्‍टैटिक्‍स को समझना जरूरी है। इसे बेसिक स्‍तर पर समझने के बाद एक स्‍कीम के तहत इसे निजात पाई जा सकती है। आइए जानें इस गरीबी से बाहर निकलने के लिए 10 बेसिक स्‍टैटिक्‍स...


खाना:आज दुनिया के बड़े हिस्से में लोगों को खाने की जरूरत है। भले ही आज करीब 10 अरब लोगों को भोजन दुनिया भर में मुहैया कराया जाता है, लेकिन अभी भी इससे करीब डेढ़ गुना लोगों के पास भोजन खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं।कुपोषण:आज दुनिया में एक तिहाई बच्चे कुपोषण से ग्रस्त हैं। वजन ने बढ़ने से वह बीमारियों की चपेट में काफी तेजी से आ रहे हैं।डायरिया:इस समय दुनिया में 18 लाख बच्चे हर साल डायरिया की वजह से मर जाते हैं।अमीर लोग: दुनिया भर में 7 सबसे अमीर लोग और एक साथ कुल 41 सबसे गरीब देशों की तुलना आसानी से की जा सकती है।सैन्य खर्च:
अगर यह तय हो जाए कि सैन्य मुद्दों पर खर्च का सिर्फ 1% से भी कम खर्च गरीबी मिटाने के लिए किया जाए तो बड़ी सफलता हासिल होगी।

inextlive from Spark-Bites Deskimage source rajnikantvscidjokes.in

Posted By: Shweta Mishra