करेंसी किसी भी देश की हो उसकी अहमियत कभी कम नहीं होती। कहीं डॉलर तो कहीं पाउंड या फिर अपना भारतीय रुपया हो इन करेंसी की डिजाइन से लेकर बनाने के तरीके तक सबकुछ काफी इंट्रेस्‍टिंग होता है। तो आइए आज हम दुनियाभर की करेंसी से जुड़ी कुछ रोचक बातें जान लेते हैं.....



2. अमेरिका के पहले सिक्के पर जो उद्देश्य लिखा गया था, वो था - “Mind Your Business”

4. आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनियाभर में कैश में करेंसी सिर्फ 8 प्रतिशत है। बाकी सब ऑनलाइन होता है।

6. न्यूजीलैंड आईलैंड में कुछ सिक्के ऐसे हैं जिन पर स्टार वार्स और पोकेमॉन बना होता है। दिलचस्प बात यह है कि इन सिक्कों को कानूनी मान्यता भी मिली है।

8. बैंक ऑफ इंग्लैंड ने कुछ समय पहले एक पांच यूरो का नया नोट जारी किया था, जोकि जानवर के मांस से बना हुआ था।

10. एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, जितने कीटाणु आपकी टॉयलेट सीट पर होते हैं उससे ज्यादा एक सिक्के पर।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari