हिंदी सिनेमा के द ही मैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। 8 दिसम्बर 1935 को पंजाब में जन्मे धर्मेंद्र आज भी करोड़ों दिलों की धड़कन हैं। धर्मेंद्र का पूरा नाम धरम सिंह देओल है। हर उम्र के लोग उनकी फैंस लिस्‍ट में शामिल हैं। धर्मेंद्र ने अब तक 200 से अधिक फिल्‍मों में काम किया है। ऐसे में आइए जानें इस खास दिन पर धर्मेंद्र के जीवन से जुड़ी 10 बातें...


एक्शन किंग: 79 साल के बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र एक्शन किंग के नाम से भी पुकारे जाते हैं। पंजाब के जाट सिख परिवार में पैदा हुए धर्मेंद्र को बॉलीवुड में धरम भी बुलाया जाता है। मुंबई रवाना: धर्मेंद्र की प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव से ही हुई और इन्होंने फगवाड़ा के रामगरिया कॉलेज से इंटरमीडिएट किया है। इसके बाद वह पढाई करने के बाद मुंबई का रुख कर गए।डेब्यू किया: धर्मेंद्र को अभिनय का शौक बचपन से ही रहा है। उन्होंने पहली फिल्म दिल भी 'तेरा हम भी तेरे' (1960) से बॉलीवुड में एंट्री की। हालांकि यह फिल्म कुछ खास नहीं रही।सुरैया से इंप्रेस: इसके साथ ही कहा जाता है कि धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी शौक को हकीकत में बदलने का फैसला सुरैया की फिल्म दिल्लगी से किया था। इस फिल्म को धर्मेंद्र ने 1 महीने लगातार देखी थी।250 फिल्मों में:
लंबे समय बॉलीवुड में संघर्ष करने वाले धर्मेंद्र ने करीब 250 फिल्मों में काम किया है। अभी हाल ही में 2015 में उनकी फिल्म 'सैकंड हैंड हस्बैंड' रिलीज हुई। राजनीति में छाए:


धर्मेंद्र ने फिल्म इंड्रस्टी में करीब 50 साल गुजारे हैं। उन्होंने फिल्मी दुनिया के अलावा राजनीति गलियारों में भी अपनी छाप छोड़ी हैं। राजस्थान के वीर भूमी से सांसद के रूप में उभरे।शोले बेहतरीन फिल्म: धर्मेंद्र की फिल्म शोले काफी फेमस हुई। इस फिल्म में उनके साथ ही उनकी अभिनेत्री हेमा और अभिनेता अमिताभ भी रहे हैं। फिल्म में इनका एक डॉयलॉग बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना...।  फेमस डॉयलाग: इसके अलवा धर्मेंद्र के फेमस डॉयलाग, तुम अगर 1 मारोगे तो हम 4 मारेंगे...कुत्ते कमीने मैं तेरा खून पी जाऊंगा...व्हेन आई डेड, पुलिस कमिंग, पुलिस कमिंग बुढ़िया गोइंग जेल, इन जेल बुढ़िया चक्की पीसिंग एंड पीसिंग एंड पीसिंग, पीसिंग, पीसिंग...दो बेटी दो बेटे:70 के दशक में उन्होंने एक्ट्रेस हेमा मालिनी से प्रेम विवाह किया था। इस समय उनकी दो बेटियां एशा और अहाना हैं। उनकी पहली पत्नी से उन्हें सन्नी देओल और बॉबी देओल दो बेटे हैं।फिल्मफेयर नामिनेशन: बेहतर अभिनय की वजह से धर्मेंद्र को विश्व स्तर पर वर्ल्ड आर्यन मैन अवार्ड मिल चुका है। इसके अलावा उन्हें फूल और पत्थर नौकर बीवी का और आई मिलन की बेला जैसी फिल्मों के लिए भी फिल्मफेयर नामिनेशन मिले हैं।

inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra