बॉलीवुड की में ड्रीमगर्ल के रूप में पहचानी जाने वाली अभिनेत्री व डांसर हेमा मालिनी आज अपना 67वां जन्‍म दिन मना रही हैं। 16 अक्तूबर 1948 को जन्‍मीं हेमा ने फिल्‍मी दुनिया से लेकर राजनीति की दुनिया में धमाल मचाया है। तमिलनाडु से लेकर मुंबई तक का सफर में उन्‍होंने कई उतार चढाव झेले हैंफिर भी अपनी मेहनत से आज इस मुकाम पर पहुंची हैं। आज भी लोगों के बीच छाई हुई हैं ओर उनके लाखों फैंस हैं। ऐसे में आइए आज इस विशेष दिन जानें हेमा मालिनी के जीवन से जुड़ी ये 10 खास बातें...


शुरू में झटका:अभिनेत्री हेमा मालिनी का जन्म तमिलनाडु के तंजावुर जिले के अम्माकुडी गांव में हुआ था। जब उन्होंने फिल्मों में कदम रखने का मन बनाया था तब उन्हें इग्नोर कर दिया गया था। तमिल निर्देशक श्रीधर ने उन्हें यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उनमें स्टार जैसी क्वालिटी नहीं है।पहली हिट फिल्म:अभिनेत्री हेमा ने बॉलीवुड में सबसे पहले 1968 में फिल्म सपनों का सौदागर में काम किया था। इस फिल्म के तुरंत बाद ही उन्हें वारिस और जॉनी मेरा नाम फिल्म का आफर मिल गया था। जिसमें देव आनंद के साथ जॉनी मेरा नाम काफी हिट रही।शादी के ऑफर:


हेमा मालिनी का नाम भी बॉलीवुड के कई अभिनेताओं से जुड़ा था। जिसमे अभिनेता संजीव कुमार और जितेंद्र का नाम सबसे ऊपर था। कहा जाता है कि संजीव कुमार और जितेंद्र ने उन्हें शादी का ऑफर भी दिया था, लेकिन हेमा ने उन्हें एक दोस्त बताकर मना कर दिया था।धर्मेंद्र से जुड़ीं:

बॉलीवुड की फिल्मों एक दौर था जब उनकी और धर्मेंद्र की जोड़ी खूब पसंद की जाती थी। इसके बाद ये रील लाइफ की जगह रियल लाइफ कपल बन गए। प्रतिज्ञा, राजा जानी, रजिया सुल्तान आदि में ये नजर आए। हेमा और धमेंद्र आज एक हैप्पी मैरिज लाइफ जी रहें हैं।राजनीति में कदम:हेमा मालिनी ने अपने करियर में करीब 200 फिल्मों में काम किया। इसके बाद वह राजनीति में उतर आई। उन्होंने इसके लिए बीजेपी का दामन पकड़ा। आज हेमा मालिनी मथुरा संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद में बैठी हैं।पद्मश्री सम्मान: हेमा की हिट किरदारों में फिल्म शोले की बंसती के रूप में वह आज भी पहचानी जाती हैं। बसंती आज भी लोगों की जुबान पर रटी है। छोटे पर्दे पर भी हेमा ने काम किया है। इसके अलावा उन्हें वर्ष 2000 में पद्मश्री सम्मान भी दिया गया है।

inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Shweta Mishra