राजधानी को प्रदूषण मुक्‍त बनाने की दिशा में दिल्‍ली सरकार की ऑड-ईवन योजना आज से शुरु हो चुकी है। आज से अगले 15 दिन तक दिल्ली और एनसीआर वाले दिल्ली में तारीख के मुताबिक ही कार चला सकेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मिल रही रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि ऑड-ईवन फॉर्मूला सफल साबित हो रहा है। और ज्यादातर लोगों ने प्रदूषण के खिलाफ अभियान के तहत ऑड-ईवन फॉर्मूले को स्वीकार कर लिया है। तो आइए इस नियम से संबंधित कुछ जरूरी बातों को भी जान लिया जाए....

1. इन नियम के तहत दिल्ली की सड़कों पर एक दिन ईवन नंबर (2, 4, 6,...) और अगले दिन ऑड नंबर (3, 5, 7..)वाली गाड़ियां ही चलेंगी। इसके अलावा दिल्ली से बाहर की गाड़ियों को भी इस नियम के अंदर रखा गया है।
2. यह ऑड-ईवन नियम सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक ही लागू होगा। यानी कि सुबह आठ बजे से पहले और रात आठ बजे के बाद यह नियम लागू नहीं होगा। रविवार को कोई नियम नहीं लागू होगा।

5. ऑड-ईवन फॉर्मूले में कार चलाने वाले वरिष्ठ नागरिकों और अकेली गाड़ी चला रही महिलाओं को भी छूट है। इसके अलावा दुपहिया वाहन और मरीज सवार एंबुलेंस को भी ओड-ईवन फॉर्मूले में छूट है।
6. ऑड-ईवन नियम में सीएनजी गाड़ियों को छूट मिलेगी। उन्हें इस नियम से बाहर रखा गया है।
7. टू-व्हीलर्स वाहनों को भी इस नियम से बाहर रखा गया है।

8. ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत चलने वाले वाहन चालक नियम तोड़ते मिले तो दो हजार रुपये जुर्माने का भी प्रावधान है।
9. पुलिस, आर्मी, एंबुलेंस, अशक्त चालकों को इससे छूट मिल सकती है।
10. नियम लागू होने के आधे घंटे बाद ही कटा पहला चालान।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari