लिटिल मिस यूनीवर्स कॉन्टेस्ट 31 मई से 6 जून तक अमेरिका में आयोजित होगा। पद्मालया ने कहा निश्चित रूप से वो आगे रहेंगी।

ओडिशा के भुवनेश्वर की रहने वाली 12 साल की पद्मालया नंदा ने इतिहास रच दिया है। आठवीं क्लास में पढऩे वाली पद्मालया अमेरिका स्थित जॉर्जिया में लिटिल मिस यूनीवर्स Žयूटी पीजैंट कॉन्टेस्ट में इंडिया को रीप्रेसेंट करेंगी। कटक के स्टीवर्ट स्कूल में पढऩे वाली पद्मालया नंदा भी इस कॉन्टेस्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। पद्मालया ने उम्मीद जताई है कि वह इस कॉन्टेस्ट को जीतकर लौटेंगी।

कई खिताब पा चुकी है
नंदा ने कहा कि मैं लोगों को सभी के आशीर्वाद और समर्थन के लिए धन्यवाद करती हूं। ब्यूटी पेजेंट के लिए, मैं अपना 100 परसेंट दे रही हूं और मुझे बहुत आत्मविश्वास है। लिटिल मिस यूनिवर्स में चुने जाने से पहले नंदा अलग-अलग कैटेगरी में बेस्ट बॉल गाउन, बेस्ट प्री टीन जेएमआई ज्यूरी चॉइस और बेस्ट प्री टीन जेएमआई पीपुल्स चॉइस खिताब भी जीत चुकी हैं। इंडिया की ऑयल एंड गैस लिमिटेड मल्टीनेशनल कंपनी (ओएनजीसी) पद्मालया को उनकी सक्सेसफुल यात्रा के लिए आठ लाख रुपए देकर सम्मानित कर चुका है।

तस्वीरों में देखिए अरबपति की बेटियां कैसे जीती हैं अपनी लाईफ

दुनिया घूमने का शौक है तो कुत्ते पालना सीख लीजिए, ये कंपनी फ्री में कराएगी वर्ल्ड टूर!

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Chandramohan Mishra