आजकल छोटी-छोटी उम्र में लोग तमामा बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको 120 साल के स्‍वामी शिवानंद से मिलवाते है जिन्‍होंने इस उम्र में आकर अपना पहला मेडिकल चेकअप करवाया और उसमे वो बिल्‍कुल स्‍वस्‍थ पाए गए। इस बात से डॉक्‍टर्स भी काफी हैरान है।

हुआ था सिरदर्द
8 अगस्त 1896 को बेहाला में जन्मे स्वामीजी धार्मिक प्रवचनों के लिए देश-विदेश का दौरा करते रहते हैं। एक बार अचानक से उनके सिर में दर्द होने लगा जिससे उनके अनुयायी घबरा गए। वह स्वामीजी को अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टर्स ने उनका पूरा चेकअप किया। चेकअप करने क बाद डॉक्टर्स ने उनको पूरी तरह से स्वस्थ बताया। बस उनका थोड़ा सा बीपी हाई था।
क्या है सीक्रेट
हर कोई जानना चाहता थ कि आखिर स्वामीजी की हेल्थ का क्या राज है। पूछने पर पता चला कि स्वामीजी हर दिन हरी मिर्च और उबला हुआ भोजन ही खाते है। इसके साथ ही वो नियमित रूप से व्यायाम करते है और लोगों की मदद कर के खुश रहते हैं। तो फिर अगर आपकी इच्छा है ऐसे ही स्वस्थ रहने की तो आप भी यहीं पालन करें।

देखकर नहीं पता लगा सकते उम्र
स्वामी जी की उम्र 120 साल हो चुकी है लेकिन इनको देखकर आप इनकी उम्र का पता नहीं लगा सकते है। 120 में भी वो 50 साल के दिखते हैं। डॉक्टर्स भी इस उम्र में उनका स्वास्थ देखकर हैरान है। वो और भौचक्के तब रह गए जब स्वामीजी ने उनको सर्वांगासन कर के दिखाया।
कभी नहीं हुए बीमार
आप जानकर हैरान रह जाएंगे लेकिन आजतक स्वामी जी ने अपने स्वास्थ को लेकर किसी भी तरह की शिकायत नहीं की है। पहली बार उन्होंने सिरदर्द की शिकायत की थी।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma