A blast near the BJP office in Malleshwaram in Bangalore on Wednesday left thirteen people injured including eight policemen.


बंगलुरु के मलेश्वरम में वेडनेसडे मार्निंग बीजेपी ऑफिस के बाहर ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट में कुल 13 लोग इंजर्ड हुए हैं जिनमें 8 पुलिसवाले शामिल हैं. इसमें 2 लोग क्रिटिकल हैं. ब्लास्ट इतनी तेज हुआ कि पास खड़ी तीन कारें जलकर राख हो गईं. बंगलुरू के पुलिस कमिश्नर राघवेंद्र औरादकर ने साफ किया है कि यह बाइक ब्लास्ट था. शुरुआती रिपोर्ट्स में ब्लास्ट वैन के एलपीजी सिलेंडर में होने की खबरें आईं थीं. मगर विस्फोट इतना तेज था कि लग रहा था कि धमाकों में विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है. बंगलुरु के पुलिस कमिशनर राघवेंद्र औरादकर ने मीडिया को बताया कि यह मोटरसाइकिल ब्लास्ट है. उन्होंने बम धमाके की संभावना से इनकार नहीं किया. ब्लास्ट सुबह साढ़े 10 बजे बीजेपी ऑफिस से सौ मीटर दूरी पर हुआ. पास खड़ी एक बस के शीशे भी चकनाचूर हो गए.
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. गौरतलब है कि कर्नाटक में आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. इसके कारण बीजेपी के ऑफिस में काफी भीड़भाड़ थी. इस मामले की जांच एनआईए की टीम जांच कर रही है.

Posted By: Garima Shukla