मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुए सड़क हादसे की 13 लोगों की माैत पर सीएम शिवराज ने गहरा दुख व्यक्त् किया। प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है।


ग्वालियर (एएनआई)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। ग्वालियर के पुरानी छावनी इलाके में एक बस और ऑटो-रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर होते ही घटना स्थल पर चीखपुकार मच गई। वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी माैके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक इस सड़क हादसे में अब तक कुल 13 लोगों की माैत हुई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और उनके परिवारों को मुआवजा देने की भी घोषणा की है। प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद
मध्य प्रदेश सीएम ने ट्वीट कर कहा कि ग्वालियर में बस और ऑटो में टक्कर से हुए भीषण हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने से बहुत दुख पहुंचा है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति! मैं और प्रदेश की जनता दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के साथ है। वे स्वयं को अकेला ना समझें। प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये सहायता राशि दी जायेगी।

Posted By: Shweta Mishra