-कोहरे और ठंड के कारण रोडवेज बसों में पैसेंजर्स की कमी

-बीते छह दिन में करीब 50 लाख रुपए का घाटा

GORAKHPUR: कोहरे और ठंड की मार रोडवेज पैसेंजर्स पर भी पड़ने लगी है। ठंड के कारण बसों से सफर करने वाले पैसेंजर्स की संख्या में बड़ी गिरावट आई है। इससे परिवहन निगम को गोरखपुर क्षेत्र की लगभग 15 रोडवेज बसों को कैंसिल करना पड़ा है। वहीं, कोहरे के कारण लगभग सभी बसें देरी से चल रही हैं। पैसेंजर्स को भी इसकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रात में नहीं निकल रहे पैसेंजर्स

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक डीवी सिंह ने बताया कि ठंड के कारण रोडवेज पैसेंजर्स की संख्या में काफी कमी आई है। दिन में तो पैसेंजर्स की संख्या ठीक है लेकिन रात में सफर करने वाले पैसेंजर्स की संख्या बहुत कम हैं। उन्होंने बताया कि रात में जिन बसों में 20 से कम यात्री हो रहे हैं उन्हें रद्द कर दिया जा रहा है। रद्द हुई बसों के यात्रियों को दूसरी बसों से भेजा जा रहा है।

दिल्ली रूट पर घट गए पैसेंजर्स

उन्होंने बताया कि दिल्ली रूट के पैसेंजर्स की संख्या में ज्यादा कमी आई है। जबकि, वाराणसी रूट पर पैसेंजर्स की संख्या में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि ठंड और कोहरे के कारण रोडवेज को छह दिनों में लगभग 50 लाख रुपये का घाटा हुआ है।

Posted By: Inextlive