मुंबई में एक आवासीय इमारत की 18वीं मंजिल पर शनिवार सुबह भीषण आग लगने से करीब 15 लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। सभी को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। आग की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।


मुंबई (पीटीआई)। महाराष्ट्र के मध्य मुंबई के तारदेव इलाके में आज शनिवार सुबह एक आवासीय इमारत की 18वीं मंजिल पर आग लग गई है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस संबध में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि गोवालिया टैंक में गांधी अस्पताल के सामने स्थित कमला इमारत में सुबह करीब सात बजे आग लगी। यह एक ग्राउंड प्लस 20 मंजिला इमारत है। आग इसकी 18वीं मंजिल पर लगी। आग की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। 13 दमकल गाड़ियां, सात वाटर जेटी समेत अन्य आग बुझाने के अभियान में शामिल हैं। आग की घटना में करीब 15 लोग घायल हो गए
इसके अलावा बड़ी संख्या में इलाकाई लोग भी मदद में जुटे हैं। आग की घटना में कम से कम 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत काफी गंभीर हैं। अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि घायलों में से 12 को सामान्य वार्ड में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन अन्य का इलाज गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में चल रहा है और उनकी हालत गंभीर है। अधिकारी के मुताबिक, आग बुझाने और बचाव कार्य अभी भी जारी है। वहीं आग किन वजहों से लगी है यह जांच का विषय है।

Posted By: Shweta Mishra