राजधानी लखनऊ में पुलिस वीक में इस बार 152 पुलिसकर्मियों का सम्मान किया जाएगा। राज्यपाल व डीजीपी इन पुलिसकर्मियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित भी करेंगे। तीन अप्रैल से आयोजित हो रहे तीन दिवसीय पुलिस वीक के अंतिम दिन आयोजित पुलिस कांफ्रेंस में सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे। इसे लेकर विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

कई साल से नहीं बांटे राष्ट्रपति मेडल
पुलिस वीक की शुरुआत इस बार तीन अप्रैल को पुलिस लाइन में आयोजित परेड से होगी। यह डीजीपी की परेड होगी, जिसमें डीजीपी ओपी सिंह 100 पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस मेडल प्रदान कर सम्मानित करेंगे। पांच अप्रैल को आयोजित परेड में राज्यपाल राम नाईक 52 पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को गैलेंट्री, बार मेडल व राष्ट्रपति का पुलिस मेडल देकर सम्मानित करेंगे। गौरतलब है कि पिछले कई साल से राष्ट्रपति के पुलिस मेडल विभिन्न पुलिसकर्मियों को प्रदान नहीं किए जा सके हैं।
मेस नाइट में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
छह अप्रैल को यूपी 100 मुख्यालय में पुलिस कांफ्रेंस का आयोजन होगा, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। पुलिस वीक के दौरान राज्यपाल व सीएम पुलिस अधिकारियों को डिनर पर भी आमंत्रित करेंगे। आईपीएस व पीपीएस अधिकारी एसोसिएशन की बैठक भी होगी। छह अप्रैल को मेस नाइट के तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। गौरतलब है कि, बीते वर्षों में इस आयोजन में आईपीएस अधिकारी नाटक के मंचन समेत अन्य गीत-संगीत से जुड़ी प्रस्तुतियां देते रहे हैं। सात अप्रैल को बड़े खाने का आयोजन होगा। पुलिस वीक के दौरान पुलिस पेंशनर्स की बैठक भी होगी।

पहली बार होगा डे-नाइट क्रिकेट मैच

पुलिस वीक में पहली बार आठ अप्रैल को डे-नाइट क्रिकेट मैच आयोजित कराने की तैयारी है। आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के बीच खेला जाने वाला यह पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच होगा। यह मैच शहीद पथ पर हाल में निर्मित इंटरेनशनल इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
एसडीआरएफ की वर्दी में होगी भगवा रंग की झलक
पुलिस वीक के दौरान तीन अप्रैल को होने वाली परेड में पहली बार स्टेट डिजाजस्टर रेस्क्यू फोर्स (एसडीआरएफ) के जवान बावर्दी नजर आएंगे। एसडीआरएफ के जवान भी परेड में भागीदारी करेंगे। एसडीआरएफ के जवानों की वर्दी में भगवा रंग की झलक होगी। बताया जा रहा है कि वर्दी में काले रंग की पट्टियां भी डाली गई हैं।

डेपुटेशन पर आएंगे कमांडेंट

एसडीआरएफ के कमांडेंट के पद पर तैनाती के लिए केंद्रीय बल सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के अधिकारी को डेपुटेशन पर लाए जाने की तैयारी है। सीआईएसएफ के इस अधिकारी को एसडीआरएफ की कमान दी जाएगी। एनडीआरएफ के डीजी रह चुके डीजीपी ओपी सिंह इस एसडीआरएफ के गठन व कार्य को लेकर विशेष तैयारियां करा रहे हैं।

कौशल विकास के तहत ट्रेंड होंगे प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड, कंपलसरी होंगे ये सर्टिफिकेट

तो इसलिए सपा को कम मिले वोट, अखिलेश यादव ने फिर की मत पत्र से वोटिंग कराने की मांग

 

Posted By: Shweta Mishra