- सीटेट एग्जाम 22 फरवरी को होगा ऑर्गनाइज

- एग्जाम में कुल दो पेपर होंगे

DEHRADUN : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन द्वारा टीचर बनने की योग्यता का प्रमाणपत्र देने वाला एग्जाम सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट-ख्0क्भ्) एग्जाम देशभर में ख्ख् फरवरी को ऑर्गनाइज होगा। एग्जाम में कुल दो पेपर होंगे। दून में एग्जाम के लिए क्म् सेंटर्स बनाए गए हैं।

निगेटिव मार्किंग नहीं

पहला पेपर उनके लिए होगा जो फिफ्थ क्लास तक के टीचर बनना चाहते हैं। दूसरा पेपर उन कैंडिडेट्स के लिए होगा जो सिक्स्थ से एट्थ क्लास के लिए टीचर बनना चाहते हैं। दोनों में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चंस होंगे। एग्जाम में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है। क्लास फ‌र्स्ट टू एट्थ के लिए पढ़ाने की चाह रखने वाले कैंडिडेट्स दोनों एग्जाम देंगे। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन के रीजनल ऑफिस की ओर से दून में क्म् सेंटर्स बनाए गए हैं। इसके अलावा हल्द्वानी और रुड़की में सेंटर्स होंगे। बोर्ड के रीजनल डायरेक्टर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि एग्जाम रिलेटेड तैयारी पूरी कर ली गई है। दून के क्म् सेंटर्स पर एग्जाम को लेकर व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जा रही हैं।

यह हैं दून के सेंटर्स

दून इंटरनेशनल स्कूल, करजन रोड

द्रोणाज इंटरनेशनल स्कूल, ईसी रोड

जीआरडी एकेडमी, पटेल नगर

स्कॉलर्स होम स्कूल, राजपुर रोड

सेंट मेरीज स्कूल, क्लेमंटाउन

दी एशियन स्कूल, वसंत विहार

आर्मी पब्लिक स्कूल, क्लेमंटाउन

चिल्ड्रन एकेडमी, चकराता रोड

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, वसंत विहार

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, बॉम्बे बाग

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, बिंदाल

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, तालाब

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, रेस कोर्स

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, पटेल नगर

Posted By: Inextlive