भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ यूक्रेन के उज़गरोड मेडिकल कॉलेज में तीन भारतीय छात्रों पर हमला किया गया है।


मंत्रालय के मुताबिक़ इस हमले में दो छात्रों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। रविवार सुबह तीन यूक्रेनी नागरिकों ने भारतीय छात्रों पर हमला किया।इस हमले में उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर निवासी प्रणव शांडिल्य और गाजियाबाद निवासी अंकुुर सिंह की मौत हो गई। इस हमले में आगरा निवासी इंद्रजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय पुलिस के मुताबिक़ इस मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।इन्हें यूक्रेन और स्लोवाकिया की सीमा पर से हिरासत में लिया गया। इन तीनों के बैग से भारतीय छात्रों के पासपोर्ट, उनके टैबलेट, लैपटॉप इत्यादि बरामद किए गए हैं इसके अलावा ख़ून से सना छुरी भी बरामद की गई है। तीसरे घायल छात्र को उज़गरोड सिटी अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है।
पुलिस के मुताबिक़ शायद शराब पीने के बाद नशे में मारपीट के दौरान ये हत्याएं की गई हैं। पुलिस ने आपराधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh