संसद हमले की 20वीं बरसी पर सोमवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके में जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस कर्मियों को ले जा रही एक बस पर आतंकवादियों ने हमला किया। इस घातक हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर दुख जताते हुए विवरण मांगा है।

श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के पंथा चौक इलाके के जेवान में सोमवार शाम 25 पुलिसकर्मियों को लेकर जा रही बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हमले में जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस की नौवीं बटालियन के कम से कम 14 जवान घायल हो गए। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में पहुंचाया गया जहां दो की मौत हो गई। मरने वालों में सशस्त्र पुलिस का एक सहायक उप निरीक्षक भी शामिल है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा कि हमले में दो से तीन आतंकवादी शामिल थे और वे अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे। अधिकारियों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। संसद भवन पर हमले की 20वीं बरसी पर आई पुलिस बस पर फायरिंग की अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

PM Narendra Modi has sought details on the terror attack in Jammu and Kashmir. He has also expressed condolences to the families of the security personnel who have been martyred in the attack: PMO pic.twitter.com/toLXxnDmZe

— ANI (@ANI) December 13, 2021


सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की
13 दिसंबर 2001 को, आतंकवादियों ने संसद परिसर पर हमला किया और गोलियां चलाईं, जिसमें नौ लोग मारे गए। सभी पांच आतंकवादी मारे गए। वहीं इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर विवरण मांगा है। उन्होंने उन सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है जो हमले में शहीद हुए हैं।
राजनेताओं और दलों ने आतंकी हमले की निंदा की
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यधारा के राजनेताओं और दलों ने आतंकी हमले की निंदा की। श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर पुलिस की बस पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमारे वीर शहीद पुलिस कर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि अपराधियों को सजा मिले। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल आतंकवाद की बुरी ताकतों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Posted By: Shweta Mishra