आप भी छुट्टियां बिताने के लिए कहीं बाहर का ट्रिप प्‍लान कर रहे हैं। फिर तो सबसे पहले यही सोच रहे होंगे कि वहां किस जगह पर रुका जाए। कौन से होटल के कौन से कमरे में बुकिंग कराई जाए। कुछ ऐसा किया जाए जो सुविधा भी अच्‍छी मिले और खर्चा भी ज्‍यादा न हो। आप भी इन्‍हीं सब सवालों के बीच जूझ रहे हैं तो आइए आज आपको बताते हैं कुछ ऐसे ट्रिप टिप्‍स जिनसे आपके पैसे बचने की पूरी गारंटी है। फिर तो आप करेंगे अपनी छुट्टियों को फुल ऑन एंज्‍वाय बचत के पूरे मूड के साथ।


Liu कहते हैं कि अब अगर आप तनाव मुक्त प्रोसेस के लिए कुछ प्रतिबंधों को भी खोज रहे हैं तो आप होटल रिवॉर्ड प्रोग्राम्स को भी ज्वाइन कर सकते हैं।  ऐसे में अगर आप किसी एक होटल फ्रैन्चाइजी के लॉयल मेंबर हैं तो आपको इस रिवॉर्ड प्रोग्राम को ज्वाइन करने का फायदा जरूर समझ में आएगा।

कोशिश करिए कि अपने होटल स्टे की बुकिंग जितनी जल्दी हो उतनी जल्दी एडवांस में कर लीजिए। कई मशहूर जगहों पर भीड़ बढ़ने के साथ होटलों में कमरे भरने शुरू हो जाते हैं और इसे देखकर होटलों में कमरों की कीमत भी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आपने पहले से ही बुकिंग करा रखी है तो उन्हीं पहले वाले दामों पर अपना स्टे आसानी से मिल जाएगा। इसके लिए वेकेशंस आने का इंतजार बिल्कुल मत करिए।

Liu बताते हैं कि अन्य क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्रोग्राम की तरह आपका फेवरेट होटल भी कुछ खास तरीकों से आपको रिवॉर्ड ऑफर कर सकता है। मसलन स्पेशल वीआईपी ट्रीटमेंट देकर या उनके नाम पर आपके क्रेडिट में बचत दे कर। ऐसे में आप अक्सर अगर एक ही होटल में रुकने जाते हैं तो इसका फायदा आपको जरूर मिलेगा।

आप अगर अपने दोस्तों के साथ ट्रैवेल कर रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप Circle को डाउनलोड कर लीजिए। ये ऐप आपको आपके डिनर के समय दोस्तों के बड़े ग्रुप से पैसे लेने में मदद करेगा। Liu कहते हैं कि Circle खुद ही यूके के पाउंड और यूरो को एक्सचेंज रेट में बदल लेता है। ऐसे में आप किसी को भी होटल रूम शेयर करने पर बुकिंग के पैसे आसानी से वापस कर सकते हैं। 

अपनी ट्रिप के दौरान आप अगर वास्तव में होटल रूम्स से पैसे बचाना चाहते हैं तो वीकेंड को नजरअंदाज करने की कोशिश करिएगा। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि वीकेंड पर अक्सर बाहर घूमने वालों की संख्या बढ़ जाती है। भारी भीड़ को देखते हुए पर्यटक स्थलों पर होटलों में कमरों की कीमत बढ़ा दी जाती है।

कोशिश भर अपने होटल को ट्रैवेल एजेंट के जरिए बुक कराइए। ट्रैवेल एजेंट की मदद लेने से आपको कई और नई तरह की छूट के बारे में मालूम पड़ जाता है। सिर्फ यही नहीं आखिरी मिनट में मनी एक्सचेंज, पेमेंट ट्रांजेक्शन, बेस्ट डील की गारंटी...इन सब चीजों में वह आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे।

ट्रैवेलर ट्रिक्स में इसे बहुत कम लोग जानते होंगे कि आप मदद ले सकते हैं माइल्स सेविंग की। Lui कहते हैं जैसे अमेरिकन एयरलाइंस AAdvantage माइल्स को ही ले लीजिए। इसके तहत आप दुनिया भर में 500 से अधिक गंतव्यों में 150,000 से अधिक प्रॉपटीज पर बने होटलों पर डिस्काउंट पा सकते हैं।

कोशिश करिए कि आपको अगर कहीं और ज्यादा सही रेट्स पर होटल में रूम मिल रहा हो तो दूसरे होटल में उसके प्राइस को मैच करके बताइए। कई होटल कम्पैरिजन को ध्यान में रखते हुए प्राइस मैच करने को तैयार भी हो जाते हैं और आखिर में आपकी रूम बुकिंग में बार्गेनिंग कर लेते हैं।

आप ज्यादा अच्छे डिस्काउंट के लिए होटल में सीधे बात कर सकते हैं। इसके लिए अपने चुने हुए होटल में आप फोन करें और उनको बताएं कि Hotels.com की मदद से आपको डिस्काउंट मिल रहा है। अब क्या वह उनको डायरेक्टली कोई और अच्छा डिस्काउंट होटल की ओर से मिल सकता है।
 

कई बार बुकिंग साइट्स पर बढ़ी हुई कीमतें दिखाई जाती हैं। ऐसे में सबसे बेहतर और अच्छा ऑप्शन होता है कि आप होटल के लिए सर्च करते समय उसकी हिस्ट्री में जाकर पुराने एक्सपीरियंस पर नजर डालें। वहां आपको सही रेट्स के बारे में मालूम पड़ जाएगा।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma