अफगानी और अमेरिकी सैनिकों ने मिलकर देर रात बागलान में हवाई हमला किया था। इसमें 20 तालिबानी आतंकी मारे गए हैं।

काबुल (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के बागलान प्रांत में अमेरिकी और अफगानी सैनिकों ने मिलकर शुक्रवार की देर रात हवाई हमले किये। इस हमले में कम से कम 20 तालिबानी आतंकी मारे गए। अफगान सेना के एक सूत्र ने शनिवार को इस बात की पुष्टि। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अफगानी सेना के प्रवक्ता का हवाला देते हुए बताया कि शुक्रवार की देर रात आतंकियों पर हमला तब किया गया जब वे पास के गांव में एक गुप्त मीटिंग के बाद छिपे थे। उन्होंने बताया कि हमले में एक तालिबानी कमांडर भी मारा गया है। प्रवक्ता के मुताबिक, इस हमले में चार बड़े हथियार और गोला बारूद भी नष्ट हुए हैं। बता दें कि जिस इलाके में हमले किये गए, उसपर अफगानिस्तान और तालिबान दोनों ही अपना दावा करते हैं। कई सालों से इस विवाद को लेकर हमले होते आ रहे हैं।

मरने वाले आतंकियों की बढ़ सकती है संख्या

अधिकारियों का कहना है कि मारे गए आतंकियों की संख्या और बढ़ सकती है। बता दें कि अफगानिस्तान गजनी प्रांत में पिछले महीने पुलिस और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में 22 तालिबानी आतंकी मारे गए थे। पुलिस का कहना था कि उन्होंने मुठभेड़ में आतंकी सहित दो तालिबानी कमांडरों को भी मार गिराया था। हालांकि, पिछले हफ्ते आतंकियों ने अफगानिस्तान के एक मस्जिद के पास दो विस्फोट किये थे। इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

अफगानिस्तान : पुलिस के साथ मुठभेड़ में 22 तालिबानी आतंकी ढेर, दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत

अफगानिस्तान : पुलिस के साथ मुठभेड़ में 22 तालिबानी आतंकी ढेर, दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत

 

Posted By: Mukul Kumar