लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए एक के बाद एक दो भयंकर बम धमाके


दो बलास्टईरान की दूतावास परिसर में हुए दो आत्मघाती हमलों एक के बाद हुए बम धमाकों में 25 लोगों के मरने की और 150 लोगों के घायल हो जाने की जानकारी प्राप्त हुई है. इन बम धमाकों में ईरानी दूतावास को विशेष रूप से टारगेट किया गया है. इस बलास्ट में दूतावास में मौजूद ईरानी सांस्कृतिक मामलों के अधिकारी इब्राहिम अंसारी की मौत हो गई है. पहला हमला बाईक पर सवार बोमबर ने किया और दूसरा कार पर सवार बोमबर ने.धमाकों का असरमरने वालों और घायलों की संख्या की पुष्टि लेबनान के हेल्थ मेनिस्टर ने दी. मरने वालों में दूतावास की सुरक्षा में तैनात गार्ड भी हैं. वहां मौजूद लोगों ने बताया की असल में बम धमाकें कितने जोरदार थे. उन्होंने बताया की आप दूतावास के गेट पर विस्फोट से होने वाले गड्ढे से बम की ताकत का शायद अंदाजा लगा पाए.

Posted By: Subhesh Sharma