उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 982 सैंपल टेस्ट में बुधवार को 28 मामले पाॅजिटिव निकले हैं। प्रदेश में बुधवार रात तक 3758 कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) (एएनआई) किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में बुधवार को 982 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इस दाैरान कोरोना वायरस के 28 और नए मामलों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। 28 मामलों में से उन्नाव और बिंजौर से एक-एक मामला सामने आया है। कन्नौज से चार, औरैया और सहारनपुर के दो-दो, लखीमपुर के नौ, मुरादाबाद के दो, लखनऊ के छह लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। वहीं अयोध्या के 46 वर्षीय एक पुरुष की मौत हो गई।

1965 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका

वहीं चंदौली में बुधवार देर रात पहला कोरोना वायरस पाॅजिटिव मामला सामने आने के बाद से अब उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले कोरोना वायरस संक्रमित हैं। प्रदेश में बुधवार रात तक 3,758 कोरोना सकारात्मक मामले सामने आए थे। वहीं इस घातक वायरस की वजह से उत्तर प्रदेश में होने वाली माैतों की संख्या 87 पहुंच चुकी है। वहीं अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित1965 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

पीड़ितों की संख्या 78,003 तक पहुंच गई

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 3,722 नए मामलों के साथ, गुरुवार सुबह तक पीड़ितों की संख्या 78,003 तक पहुंच गई है। सक्रिय मामलों की बात करें तो 49,219 सक्रिय मामले हैं, जबकि 26,235 रोगियों को छुट्टी दे दी गई। वहीं एक मरीज पलायन कर गया है। कल से आज तक बीमारी के कारण 134 नई मौतों से मरने वालों की संख्या 2,549 तक पहुंच गई है।

Posted By: Shweta Mishra