कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि आपके ई-मेल पर किसी ने बहुत बड़ा अमाउंट ऑफर किया होगा। इसके बाद वो आपसे आपका बैंक अकाउंट डीटेल और पासवर्ड मांगते हैं। कभी ऐसा भी होता होगा कि इतना बड़ा अमाउंट देखकर या सामने वाले की बातों में आकर आप उसको सारी डीटेल दे भी देते हैं। फिर आपको बहुत बड़ा धक्‍का पहुंचता है ये जानकर कि आपको उस बड़े अमाउंट का एक भी हिस्‍सा नहीं मिला। बल्‍कि आपके अकाउंट में जो था आप उससे भी हाथ धो बैठे। आइए आपको बताएं कि कैसे रहें हमेशा सावधान इस तरह के धोखों से बचने के लिए।


3 . अपने बैंक डीटेल को किसी के साथ, कभी भी शेयर मत करिए। ध्यान रखिए कि आपका बैंक कभी भी आपसे ई-मेल पर आपका पिन कोड, अकाउंट नंबर या पासवर्ड नहीं पूछेगा।
4 . अपने कम्प्यूटर, फोन और टैबलेट को प्रोटेक्ट करने के लिए हमेशा अच्छे एंटी वायरस या एंटी मालवेयर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करिए। इसके साथ ही अपने सॉफ्टवेयर अपडेट्स को रोजाना चेक करते रहिए।

7 . अपनी चेकबुक को हमेशा अपने साथ लेकर मत घूमिए, जब तक की इसकी आपको बहुत ज्यादा जरूरत न हो।
8 . अपने अलग-अलग ऑनलाइन अकाउंट्स के लिए एक सा पासवर्ड मत रखिए। अपने ई-मेल, बैंक लॉग-इन और सोशल मीडिया अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें। हां, ऐसा करने में आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन ये आपके लिए सेफ होगा। 

11 . आप भी अगर अपने पास रखे हुए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अब नहीं करने वाले हैं, तो सबसे पहले अपने बैंक को इसे कैंसल करने की जानकारी दें। इसके अलावा आप अगर उसकी जगह पर कोई रिप्लेसमेंट कार्ड ले रहे हैं तो उसके मिलते ही पुराने वाले को तुरंत नष्ट कर दीजिए।
12 . कहते हैं कि अपना पासवर्ड ऐसा बनाइए जो आपको हमेशा याद रहे। ऐसे में ज्यादातर लोग अपनी डेट ऑफ बर्थ, अनिवर्सरी डेट या फोन नंबर को ही पासवर्ड बना लेते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। किसी के लिए भी पासवर्ड के नाम पर इनका अंदाजा लगाना बेहद आसान होता है।


15 . अपने मैसेज बॉक्स में आने वाले आपके हर बैंकिंग मैसेज को पढ़ने के बाद डिलीट करना मत भूलिए। वरना कोई भी इसको पढ़कर इसकी जानकारी निकाल सकता है।
16 . जब तक बहुत ज्यादा जरूरी न हो अपना सोशल सिक्योरिटी नंबर किसी से भी शेयर मत करिए।

19 . कभी भी आप कोई ऐसा लिंक देखें, जो आपको अमीर बनाने का वादा करता हो तो उसके अटैचमेंट को तुरंत ही न खोलें।
20 . अपने सोशल मीडिया अकाउंट में कोई भी अनावश्यक जानकारियों को देने से बंद कर दें। न तो अपनी मां का शादी से पहले का नाम और न हीं फोन नंबर या पालतु जानवर का नाम।

Personal Finance News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma