यूपी के अलीगढ़ में हुए बस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार हेतु नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है। सीएम योगी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

अलीगढ़ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक सड़क दुर्घटना हो गई। यहां के टप्पल इलाके में शनिवार तड़के यात्रियों से भरी एक बस पलट गई है। अधिकारियों के मुताबिक करीब 45 यात्रियों से भरी बस कानपुर से दिल्ली जा रही थी। बस पलटने की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से पहुंच राहत व बचाव कार्य शुरू किया। बस पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया गया।

Chief Minister Yogi Adityanath has expressed grief over the loss of three lives in the road accident in Tappal area of Aligarh district; has directed District Administration officials to ensure proper treatment is provided to those injured in the accident. (file pic) https://t.co/6ffgrTUlN3 pic.twitter.com/EQjDOeDzL1

— ANI UP (@ANINewsUP) October 10, 2020


सीएम योगी ने व्यक्त किया दुख
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित चिकित्सा उपचार सुनिश्चित किया जाए। अधिकारियों का कहना है कि यह बस हादसा किन कारणों से हुआ है अभी इसका पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच की जा रही है।

Posted By: Shweta Mishra