-पुलिस वालों की छुट्टियां कैंसिल, अवैध शराब पर चलेगा अभियान

- होली को लेकर संदिग्धों पर पुलिस की है खास नजर

PATNA: पटना पुलिस होली को लेकर कोई कोताही नहीं करना चाहती। यही कारण है कि इस बार भी होली को लेकर कुछ खास इंतजाम किया गए हैं। पटना में संदिग्ध गतिविधियों में शामिल फ्ब्क्7 लोगों को चिह्नित कर उन्हें नोटिस भेजा गया है। इनलोगों से पुलिस ने बॉण्ड भरने को बोला है। यही नहीं, अबतक फ्0फ् लोगों ने बॉण्ड भर भी दिया है। दूसरी ओर, क्म्0म् लोगों ने पुलिस की नोटिस को तव्वजो नहीं दी है। सीनियर एसपी जितेन्द्र राणा ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ सीआरपीसी के सेक्शन फ्फ् के तहत कोर्ट से वारंट लिया जाएगा।

रद्द हुई जवानों की छुट्टियां

होली के दौरान सभी पुलिसवालों की छट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सभी एसएचओ को होलिका दहन वाली जगहों पर खास ख्याल रखने को कहा गया है। इसके अलावा रैफ सहित एक्स्ट्रा पुलिस बल को तैनात किया गया है। जुलूस के लिए भी लाइसेंस का प्रावधान किया गया है। म् मार्च को शराब बंदी रहेगी। ऐसे में शराब कहीं न बिके इसके लिए भी थानेदारों को जिम्मा दिया गया है, साथ ही शराबियों के लिए ट्रैफिक पुलिस ब्रेथ एनालाइजर लेकर तैनात रहेंगे। सीनियर एसपी जितेन्द्र राणा ने लोगों को ठीक से सौहार्द के वातावरण में होली मनाने की अपील की।

Posted By: Inextlive