जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध किया गया समाप्त अब मसौढी से भी काट सकेंगे पटना का टिकट

पटना ब्‍यूरो। ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है.यूटीएस ऑन मोबाइल एप में यात्रा टिकट एवं प्लेटफॉर्म टिकट दोनों के लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। अब किसी भी स्टेशन का टिकट आप घर बैठे काट सकते हैं। उदाहरण के लिए आरा से आने वाले यात्री यूटीएस मोबाइल एप से पटना का टिकट घर बैठे काट सकेंगे। इतना ही नहीं प्लेटफॉर्म टिकट इसी तर्ज पर कटेगा। पढि़ए रिपोर्ट

-पहले 20 किमी था दायरा
जबकि रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जियो फेंसिंग की आंतरिक सीमा अपरिवर्तित रहेगी अर्थात केवल स्टेशन परिसर के बाहर से ही टिकट बुकिंग की अनुमति मिलेगी। पहले जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध 20 किमी का था। अर्थात कोई भी यात्री किसी स्टेशन से अधिकतम 20 किमी की दूरी तक ही उस स्टेशन से यात्रा हेतु अनारक्षित टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकता था.अब यह प्रतिबंध हटा दिया गया है।

-लंबी क्यू से मिलेगी मुक्ति
यीटीएस एप से जनरल टिकट बुक करने वाले यात्रियों को टिकट बुक करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्ट फोन होना आवश्यक है। इसके लिए स्मार्ट फोन के गुगल प्ले स्टोर में जाकर यूटीएस एप डाउनलोड करना होगा। एप में मांगी गई जानकारी को भरना होगा जिसके बाद एप रजिस्टर्ड हो जाएगा। इस सुविधा से रेल यात्री अनारक्षित टिकट लेने के लिए लंबी कतारों में लगने से बच सकते हैं और वे अपने मोबाइल से आसानीपूर्वक अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं।

-स्टेशन परिसर में नहीं होगा नियम लागू
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि सफर के दौरान या स्टेशन परिसर के अंदर ये एप काम नहीं करेगा। स्टेशन परिसर में पहुंचने वाले यात्रियों को स्टेशन के काउंटर से ही टिकट बुक करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस सुविधा के लाभ नियमित चलने वाले यात्रियों को सबसे अधिक होगा।


-लोकल ट्रेन से चलने वाले यात्रियों में खुशी की लहर
जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध हटने से सबसे अधिक लाभ पटना से आरा-बक्सर व गया जाने वाले यात्रियों को होगी। आरा जाने वाले यात्री सुबोध कुमार ने बताया कि कई बार स्टेशन से 20 किमी की दूरी पर रहता हूं। और टिकट काटना भूल जाता हूं। या प्लेटफॉर्म छोडऩे के लिए भाई को जाना होता है। ऐसे में अब 20 किमी दूर से ही टिकट की बुकिंग कर लूंगा। इससे न सिर्फ समय का बचत होगा। बल्कि 20 किमी की दायरा में आने का टेंशन भी खत्म होगा।


जियो-फेंसिंग दूरी
का प्रतिबंध किया गया समाप्त, अब किसी भी स्टेशन का टिकट घर बैठे काट सकते हैं। इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
- वीरेन्द्र कुमार, सीपीआरओ, ईसीआर

Posted By: Inextlive