मंगलवार को ईरान के सैन्य जनरल सोलेमानी के जनाजे के दौरान भगदड़ मच गई। इससे शोक मनाने वाले 35 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। बता दें कि सोलेमानी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए करमन में ले जाया गया था जहां भगदड़ मच गई।


तेहरान (एएनआई)। ईरानी जनरल कासेम सोलेमानी के जनाजे के दौरान करमन इलाके में भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों अन्य घायल हो गए हैं। ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की एलिट वर्ग की सेना के प्रमुख सोलेमानी पिछले शुक्रवार को इराक के बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए। बता दें कि मरने और घायल होने वाले सभी सोलेमानी को श्रद्धांजलि देने आए थे। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जनरल को श्रद्धांजलि देने के लिए करमन की सड़कों पर हजारों लोगों का हुजूम उमड़ा था। इस दौरान कई लोगों ने अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी भी की। Soleimani death updates: ईरानी मंत्री ने कहा ये घटना भारत और ईरान के रिश्ते पर असर नहीं डाल सकतीकई जगहों पर ले जाया गया शव
स्थानीय मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भगदड़ मची और 35 लोग मारे गए व 48 अन्य घायल हो गए। फिलहाल, इससे अधिक जानकारी नहीं मिली है। सोलेमानी के शव को दफनाने के लिए करमन ले जाने से पहले इराकी और अन्य ईरानी शहरों में भी ले जाया गया। वहीं, ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि तेहरान इस हत्या का बदला लेने के लिए कई प्रमुख चीजों पर विचार कर रहा है। ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के नए प्रमुख जनरल होसैन सलामी ने करमन में शोक व्यक्त करने वाले लोगों से कहा, 'हम बदला लेंगे और वह बेहद खतरनाक होगा।'

Posted By: Mukul Kumar