मुंबई के कमाठीपुरा इलाके में शनिवार सुबह एक दो मंजिला इमारत ढह गई। इमारत ढहने से इलाके में हडंकम्‍प मच गया। जिस समय बिल्डिंग गिरी उस समय उसमे ज्‍यादा लोग मौजूद नहीं थे। इमारत के मलबे में दब कर चार लोगों की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए। घायलों को नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती करया गया है।


शनिवार सुबह हुआ हादसामुंबई के ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन के पास स्थित कमाठीपुरा इलाके में शनिवार सुबह दो मंजिला इमारत गिर गई। हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। बाचाव और राहत टीमों ने घायलों को नायर और जेजे अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी भी बिल्डिंग के मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है।बिल्डिंग की चल रही थी मरम्मत
स्थानीय लोगों की माने तो यह एक पुरानी रिहाइशी इमारत थी। इस बिल्डिंग में चार परिवार रहते थे। बिल्डिंग की जर्जर हालत को देखते हुए पिछले कुछ दिनो से इसकी मरम्मत चल रही थी। शनिवार सुबह अचानक ही बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने चार लोगों को हादसे में हताहत होने से बचा लिया। मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां भी पहुंच गई हैं। घटना स्थल पर राहत एंव बचाव कार्य जारी है.

Posted By: Prabha Punj Mishra