टिक-टोक वीडियो बनाने के लिए यूपी की राजधानी में 4 लड़के हाॅरर मास्क पहनकर मार्निंग वाॅक कर रहे लोगों को डरा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को धर दबोचा और उनके खिलाफ शांति भंग करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया।

लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। राज्य की राजधानी लखनऊ में चार लड़कों को 'हॉरर' मास्क पहनने और एक पार्क में सुबह की सैर करने वालों को डराने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार को ये लड़के लोगों को डराने और टिक-टोक वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए चारों को शांति भंग करने के लिए बुक किया गया है। इन चारों लड़कों को पकड़ने के लिए पार्क में सादे कपड़ों में पुलिस की तैनाती की गई थी।

मॉर्निंग वॉकर को डराकर वीडियो शूट करते थे

आशियाना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर संजय राय ने कहा, हमें शिकायत मिली थी कि कुछ लड़के मॉर्निंग वॉकर को डराकर वीडियो शूट कर रहे हैं। वे डरावने स्केच के साथ मास्क पहने हुए थे। आरोपियों की पहचान अनूप कुमार, अमित कुमार, सोनू यादव और उनके भाई मोनू के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर ने कहा कि पार्कों में पुलिस की तैनाती लाॅकडाउन के दौरान रोकी गई थी क्योंकि पार्क भी बंद थे। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को फिर से विभिन्न पार्कों में तैनात किया जाएगा।

Posted By: Shweta Mishra