लोकसभा इलेक्‍शन 2014 में एक नहीं 450 अमिताभ्‍ा बच्‍चन और 5000 रोबोट वोटिंग करेंगे. सुनकर चौंकिए नहीं यह 16 आने सच है. ये हम नहीं इलेक्‍शन कमीशन की वोटर लिस्‍ट कह रही है. इलेक्‍शन कमीशन की वोटर लिस्‍ट के अनुसार अमिताभ के अलावा बसंती मिस्‍टर इंडिया शाहरुख खान और गब्‍बर जैसे नाम वाले वोटर्स की अच्‍छी खासी तादाद है.


गब्बर है पहली पसंदसिनेमाई किरदारों की लोकप्रियता में गब्बर सिंह ने अमिट छाप छोड़ी है. ईसी की इस लिस्ट में गब्बर सिंह के नाम वाले वोटर्स की संख्या सर्वाधिक है्. इस लोकसभा चुनाव में 7040 मतदाताओं का नाम गब्बर सिंह है. रोचक तथ्य यह है कि इनमें से 45 वोटर्स के पिता का नाम भी हरि सिंह ही है. फिल्म शोले में भी गब्बर सिंह के पिता का नाम हरि सिंह ही था. इसके अलावा दो मतदाताओं ने नाम सूरमा भोपाली भी हैं.रोबोट भी दबाएंगे ईवीएम का बटनइस चुनाव में रोबोट भी ईवीएम का बटन दबाएगा. ईसी की इस लिस्ट में लगभग 5000 मतदाताओं का नाम रोबोट है. रोबोट फिल्म से प्रभावित इन वोटर्स के अलावा 160 मतदाताओं के नाम एंथनी गोंज़ाल्वेज़ है.कई अमिताभ लगेंगे वोटिंग लाइन में


इंडियन सिनेमा के सबसे वर्सेटाइल एक्टर के रूप में अमिताभ बच्च्न की पहचान है. ऐसे में सदी के इस महानायक के नाम वाले वोटर्स होना भी लाजि़मी है. ईसी की इस लिस्ट में 450 से भी अधिक वोटर्स का नाम अमिताभ बच्चन है. रोचक बात यह है कि इन नामों में कई लोगों की उम्र महज 20 से 30 साल ही है. इससे एंग्रीयंगमैन की लोकप्रियता का भी पता चलता है.

ढेर सारे शाहरुख भी वोटर लिस्ट में

ईसी की इस लिस्ट में लगभग 30 वोटर्स ऐसे हैं जिनका नाम शाहरूख खान है. इसके अलावा एक वोटर का नाम ऋतिक रोशन भी है. हालांकि इस वोटर का नाम ग्रामैटिकली ऋतिक के नाम से डिफरेंट है. मतदाता सूची में शोले के किरदारों की भरमारशोले भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है. ईसी की लिस्ट में इस फिल्म के लगभग सभी किरदारों के नाम वाले वोटर्स शामिल हैं. इसमें जय, वीरू, बसंती, गब्बर जैसे किरदार प्रमुख हैं. ये सभी नाम देश के 24 विभिन्न प्रदेशों के हैं.  मोगैंबो नहीं मिस्टर इंडिया डालेगा वोटलाल रोशनी के सामने नज़र न आने वाला मिस्टर इंडिया इस बार खुद ही ईवीएम की रेड लाइट जलाएगा. ईसी की इलेक्टोरल लिस्ट में एक नाम मिस्टर इंडिया का भी है. हालांकि, मोगैम्बो के बहुचर्चित किरदार के नाम वाला कोई वोटर इस लिस्ट में शामिल नहीं है. शायद, मोगैम्बो इस बार खुश नहीं हुआ होगा.

Posted By: Satyendra Kumar Singh