अगर आप एक महंगा एंड्रॉयड फोन यूज कर रहे हैं और एक डीएसएलआर कैमरा परचेज करने की सोच रहे हैं तो आपको इन एप्‍स को ट्राइ करना चा‍हिए. यह एप्‍स आपको अपने स्‍मार्टफोन से डीएसएलआर कैमरे जैसी पिक्‍चर्स क्लिक करने में हेल्‍प कर सकती हैं. आइए जानें इन एप्‍स के बारे में...


पिक्सलर एक्सप्रेस यह एप गूगल प्ले पर अवेलेबल है. यह एप एंड्रॉयड जेलीबीन लोडेड फोन्स में अवेलेबल है. इस एप से आप अपनी ऐडिटिड पिक्चर्स को सोशल नेटवर्क पर भी श्ोयर कर सकते हैं. इस एप से आप अपनी फोन गैलरी के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक, टिवटर, गूगल प्लस, पिकासा और ड्राइव से भी पिक्चर ड्रेग कर सकते हैं. स्मार्टफोन यूजर्स इस एप को यूज करके ब्लरिंग इफेक्ट, रेड आई करैक्शन और ब्लेमिशज को फिक्स किया जा सकता है.यह एप गूगल प्ले से डाउनलोड की जा सकती है. वीएससीओ


इस एप से आप पिक्चर के स्पेशल कंट्रोल्स जैसे एक्सपोजर टाइम, अपारचर, स्टोप्स, लाइट मेल्टिंग, व्हाइट बेलेंस और लॉंग एक्सपोजर को मेनेज कर सकते हैं. इस एप में आप आरजीबी हिस्टोग्राम है जो प्रोफेशनल व्यूफाइंडर जैसा है. इस एप को स्मार्टफोन यूजर्स 199 रुपये में खरीद सकते हैं. इस एप का लाइट वर्जन फ्री में अवेलेबल है. यह एप गूगल प्ले से डाउनलोड की जा सकती है.फ्लिकर

यह याहु की फोटो शेयरिंग वेबसाइट के लिए एंड्रॉयड एप है. इस एप से एंड्रॉयड फोन यूजर्स फोटोज में कलर बेलेंस, कॉंटरास्ट और सेचुरेशन जैसे फीचर्स को बेलेंस कर सकते हैं. यह एप 1000 जीबी तक की फ्री डाटा स्टोरेज देती है. यह एप गूगल प्ले से डाउनलोड की जा सकती है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh