टी-20 वर्ल्‍ड कप में भारत के बाहर होने का कारण वो दो 'नो बॉल' हीं थीं। जब अश्‍विन और पांड्या का लाइन के बाहर पैर निकला और भारत के हाथ से मैच फिसल गया। नो बॉल का मैच के परिणाम पर काफी असर पड़ता है। शायद इसीलिए गेंदबाजों को प्रैक्‍टिस सेशन में लाइन से एक कदम पीछे से बॉलिंग करने की सलाह दी जाती है। खैर क्रिकेट इतिहास पर नजर डालें तो विश्‍व के कई ऐसे दिग्‍गज गेंदबाज भी हैं जिन्‍होंने अपने पूरे करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी।


2. इयान बॉथम :-
इंग्लैंड के महान आलराउंडर इयान बॉथम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने भी अपने 16 साल के क्रिकेटिंग करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी। इयान ने 102 टेस्ट और 116 वनडे मैच खेले हैं।

4. डेनिस लिली :-
ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाजों में एक डेनिस लिलि ने भी अपने पूरे करियर में काफी अनुशासित गेंदबाजी की है। डेनिस के बॉलिंग रिकॉर्ड में एक भी नो बॉल नहीं दर्ज है। उन्होंने 70 टेस्ट मैच खेले हैं।

5. लांस गिब्स :-
वेस्टइंडीज के लांस गिब्स ने कुल 79 टेस्ट मैच और 3 वनडे खेले हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने एक भी नो बॉल नहीं फेंकी।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari