पंजाब के पूर्व डीजीपी केपीएस गिल का 83 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। केपीएस गिल एक जाबांज पुलिस अफसर माने जाते थे। उन्‍हें प्रकृति से काफी प्रेम था। यही वजह है कि उनका पहाड़ियों में कॉटेज बनाने का सपना अधूरा रह गया। आइए जानें उनके बारे में ऐसे ही कुछ अनजाने तथ्‍यों....


2. दो बार पंजाब के डीजीपी रहे गिल को पंजाब में आतंकवाद को रोकने के लिए उनके काम को लेकर याद किया जाता है। उसी के चलते उन्हें सुपर कॉप की उपाधि भी मिली हुई थी। गिल काफी तेजतर्रार अधिकारी थे, इसके बावजूद इतने लंबे पुलिस सर्विस के दौरान उन्होंने एक भी एनकाउंटर नहीं किया था।4. असम के कमरूप जिले में अपनी बेहतर छवि के लिए जाने जाते थे। यही वजह है कि लोग उन्हें “Kamrup Police Superintendent Gill” कहकर बुलाते थे। यह उनके लिए गर्व की बात थी।
5. शिलॉंग में पोस्टिंग के दौरान केपीएस गिल को वहां की खूबसूरती काफी पसंद आ गई थी। यही वजह है कि उन्होंने पहाड़ियों के बीच एक कॉटेज बनाने का निर्णय किया। हालांकि बीएसएफ ने साल 1984 में उन्हें कॉटज बनाने की परमीशन नहीं दी। बाद में गिल ने शिमला में एक कॉटेज बनवाया और हर साल गर्मी की छुटि्टयां वहीं बिताते थे।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari