सभी देश हर साल अपनी आर्मी को हथि‍यारों से अधिक मजबूत करने के लिए बड़ी संख्‍या में रकम खर्च करते हैं। जिससे दो देशों की लड़ाई में आर्म्‍स बेचने वाली कंपिनयों को बड़ा मुनाफा होता है। उसमें भी अमेरिका सबसे आगे हैं। स्‍टॉकि‍होम इंटरनेशनल पीस रि‍सर्च इंस्‍टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 100 कंपनि‍यों ने करीब 402 अरब डॉलर के आर्म्‍स बेचे हैं। आइए जानें इन कंपनियों की कमाई के बारे में...


थेल्स: पेरिस की कंपनी थेल्स का नाम भी इसमें शामिल है। इसकी आर्म सेल्स 67 हजार करोड़ रुपये और टोटल सेल्स 1.21 लाख करोड़ रुपये है। यह कंपनी करीब 5000 करोड़ रुपये के प्रॉपिट में है। एयरबस ग्रुप: नीदरलैंड की मशहूर कंपनी एयरबस ग्रुप की 1 लाख करोड़ रुपये की आर्म्स सेल्स है। इसकी टोटल सेल्स 5.2 लाख करोड़ रुपये की होने के साथ ही इसका मुनाफा 13 हजार करोड़ रुपये का होता है। जनरल डायनामिक्स:  अमेरिकन कंपनी जनरल डायनामिक्स की आर्म्स सेल्स करीब 1.21 लाख करोड़ रुपये है। इसकी टोटल सेल्स 2.07 लाख करोड़ रुपये होने के साथ इसे 13 हजार करोड़ रुपये का प्रॉफिट है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra