मोबाइल मेकर कंपनी नोकिया अपने चर्चित फोन नोकिया 3310 के साथ वापसी कर रही है। इस फोन का इंतजार सभी को है। हर कोई जानना चाहता है कि स्‍मार्टफोन की दुनिया में नोकिया के इस फीचर फोन में क्‍या-क्‍या खास होगा। इसमें कुछ फीचर्स ऐसे हैं जिन्‍हें जाकर आपका दिल टूट जाएगा।


बेसिक फोन से ज्यादा कुछ नहींअगर आपने उम्मीद लगा रखी है कि नया नोकिया 3310 कुछ खास टेक्नोलॉजी से लैस होगा। तो भूल जाइए, कुछ रिव्यू की मानें तो यह पुराने 3310 जैसा ही है। कैमरे को छोड़ दिया जाए तो नोकिया 3310 पुराने फोन से अलग नहीं है। एक अंग्रेजी अखबार द गार्जियन के मुताबिक, इस फोन में कुछ भी नया और इनोवेटिव नहीं है। यह एक बेसिक फोन से ज्यादा कुछ नहीं है। 1. 2जी सपोर्ट :इस समय जब टेलिकॉम कंपनिया 4जी और 5जी की रेस में है। तब यह नोकिया 3310 2जी के साथ मार्केट में आया है। यानी कि टेक्नोलॉजी के मामले में यह काफी पीछे है।4. मैसेजिंग का पुराना तरीका :
वर्जन पुराना होने के चलते आप व्हाट्सएप और वी चैट जैसे मैसेंजर एप का यूज नहीं कर सकते हैं। मतलब आपको सिर्फ मैसेज से ही काम चलाना पड़ेगा।5. यूजर फ्रेंडली नहीं होगा :स्मार्टफोन के यूज के चलते इस फोन का पुराना की पैड कस्टमर फ्रैंडली नहीं रहा है। स्मार्टफोन के मुकाबले इसे फास्ट तरीके से यूज करना थोड़ा मुश्किल।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari