तेजी से बढ़ रहे बिजनेस के कारण सरकारी बैंकों में अगले छह महीने में 56500 लोगों को जॉब मिलेंगे. आरबीआई के बैंकिंग के लिए नए लाइसेंस जारी करने से भी इस सेक्‍टर में हायरिंग की उम्‍मीद बढ़ेगी. पिछले 10 सालों में यह इस सेक्‍टर में पहली बार इस तरह से बंपर भर्ती होगी.


रिटायरमेंट और एक्सपेंशन ने बढ़ाई उम्मीदब्रांच एक्सपेंशन और रिटायरमेंट के कारण सरकारी बैंक पिछले सालों के मुकाबले 30 फीसदी तक ज्यादा भर्तियां करेंगे. उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में इस सेक्टर में बिजनेस में बेहतरी का माहौल होगा. द इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को छोड़कर 20 सरकारी बैंक 22,415 ऑफिसरों और 32,453 क्लर्कों की भर्ती करेंगे. वहीं, एसबीआई करीब 1,500 ऑफिसरों की भर्ती करेगा.

Posted By: Satyendra Kumar Singh